Ajab Gajab : पूजा पाठ की, नारियल फोड़ा और चुरा ले गए घर के सामने खड़ा थ्रेसर, चोरी का यह नायाब तरीका जान भन्ना जाएगा भेजा

By
Last updated:

Ajab Gajab: The thresher standing in front of the house broke the coconut and stole the prayer, this unique method of theft will be sent

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Ajab Gajab : हर दिन चोरी और ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इनमें भी ऑनलाइन ठगी के नए-नए हाईटेक तरीके अब ज्यादा इजाद हो रहे हैं। इन सबके विपरीत मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चोरों ने चोरी का जो तरीका इस्तेमाल किया, वह जान कर निश्चित रूप से आपका भेजा भी भन्ना जाएगा। कोई सोच भी नहीं सकता कि महज 20-25 रुपए की पूजन सामग्री के सहारे दिन दहाड़े बेखौफ होकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया जा सकता है।

यह घटना बैतूल के समीपस्थ ग्राम भडूस की है। यहां के नीलसिंह राजपूत के पास कृषि यंत्रों की विगत कई सालों से डीलरशिप है। सोमवार को उनके घर के सामने खड़े एक हडम्बा थ्रेसर (Hadamba Thresher) को शरीर चोरों ने इतने गजब तरीके से चुराया कि लोग देखते रहे और उन्हें अंदाजा भी नहीं हो सका। सबकी आंखों के सामने से वे थ्रेसर चुरा ले गए।

हुआ यह कि घटना के समय आमला में थे। इस बीच तीन अज्ञात लोग आए और उनके घर के सामने खड़े थ्रेसर की पूजा पाठ की। इसके बाद नारियल भी फोड़ा। इतना सब करने के बाद उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को प्रसाद भी बांटा। यह सब देख लोगों ने सोचा कि वे यह थ्रेसर खरीद कर ले जा रहे हैं। इसके बाद फार्मटेक कंपनी के ट्रैक्टर से वे यह थ्रेसर खींच कर ले गए।

Ajab Gajab: The thresher standing in front of the house broke the coconut and stole the prayer, this unique method of theft will be sent

श्री राजपूत जब घर वापस लौटे और थ्रेसर नहीं दिखने (Amazing Steal In Betul) पर पूछताछ की तो उनके सामने यह सारी कहानी आई। उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी वे ग्राहक नहीं बल्कि शातिर चोर थे जो दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम उन्हें 4 लाख की चपत लगा दी है। इसके बाद उन्होंने दिन भर थ्रेसर तलाश करने की कोशिश की। पूरे प्रयासों के बाद भी जब हडम्बा का पता नहीं चल सका तो खेड़ी पुलिस चौकी में आवेदन पत्र देकर पुलिस को सूचना दी। आवेदक नील सिंह ने महदगांव पेट्रोल पम्प और परिहार पेट्रोल पम्प की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो काले रंग का हड़मबा थ्रेसर ले जाते अज्ञात चोर दिखलाई दे रहे हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News