▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Ajab Gajab : हर दिन चोरी और ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इनमें भी ऑनलाइन ठगी के नए-नए हाईटेक तरीके अब ज्यादा इजाद हो रहे हैं। इन सबके विपरीत मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चोरों ने चोरी का जो तरीका इस्तेमाल किया, वह जान कर निश्चित रूप से आपका भेजा भी भन्ना जाएगा। कोई सोच भी नहीं सकता कि महज 20-25 रुपए की पूजन सामग्री के सहारे दिन दहाड़े बेखौफ होकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया जा सकता है।
यह घटना बैतूल के समीपस्थ ग्राम भडूस की है। यहां के नीलसिंह राजपूत के पास कृषि यंत्रों की विगत कई सालों से डीलरशिप है। सोमवार को उनके घर के सामने खड़े एक हडम्बा थ्रेसर (Hadamba Thresher) को शरीर चोरों ने इतने गजब तरीके से चुराया कि लोग देखते रहे और उन्हें अंदाजा भी नहीं हो सका। सबकी आंखों के सामने से वे थ्रेसर चुरा ले गए।
हुआ यह कि घटना के समय आमला में थे। इस बीच तीन अज्ञात लोग आए और उनके घर के सामने खड़े थ्रेसर की पूजा पाठ की। इसके बाद नारियल भी फोड़ा। इतना सब करने के बाद उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को प्रसाद भी बांटा। यह सब देख लोगों ने सोचा कि वे यह थ्रेसर खरीद कर ले जा रहे हैं। इसके बाद फार्मटेक कंपनी के ट्रैक्टर से वे यह थ्रेसर खींच कर ले गए।
श्री राजपूत जब घर वापस लौटे और थ्रेसर नहीं दिखने (Amazing Steal In Betul) पर पूछताछ की तो उनके सामने यह सारी कहानी आई। उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी वे ग्राहक नहीं बल्कि शातिर चोर थे जो दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम उन्हें 4 लाख की चपत लगा दी है। इसके बाद उन्होंने दिन भर थ्रेसर तलाश करने की कोशिश की। पूरे प्रयासों के बाद भी जब हडम्बा का पता नहीं चल सका तो खेड़ी पुलिस चौकी में आवेदन पत्र देकर पुलिस को सूचना दी। आवेदक नील सिंह ने महदगांव पेट्रोल पम्प और परिहार पेट्रोल पम्प की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो काले रंग का हड़मबा थ्रेसर ले जाते अज्ञात चोर दिखलाई दे रहे हैं।