Maths Tricks Questions: जल्दी बताइये… एक केला 1 रूपये का है, ऑफर यह है कि, “3 छिलके पर 1 केला Free…’ आपके पास 21 रूपये है, आप कितने केले ले पायेंगे?

By
On:
Maths Tricks Questions: जल्दी बताइये... एक केला 1 रूपये का है, ऑफर यह है कि, "3 छिलके पर 1 केला Free...' आपके पास 21 रूपये है, आप कितने केले ले पायेंगे?
Source: Credit – Social Media

Maths Tricks Questions: किसी भी तरह का सरकारी एग्जाम हो मैथ से जुड़े क्वेश्चन (math question) आते ही है। मैथ्स से जुड़े क्वेश्चन (math question) को सॉल्व करने के लिए इन परीक्षा में बहुत कम समय होता है। इसीलिए इनकी प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, ताकि कम से कम समय में इसे सॉल्व किया जा सके। हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले मैथ्स के ट्रिकी क्वेश्चंस (tricky maths questions) और रिजनिंग के इंटरेस्टिंग क्वेश्चन (reasoning interesting question) की लेकर आएंगे। इसमें हम आपको रोज परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बताएंगे और उसके आंसर भी बताएंगे, ताकि आप इसे अच्छे से समझ सके, जो आपकी परीक्षा में काम आए।

प्रश्‍न – 1 : जल्दी बताइये… एक केला 1 रूपये का है, ऑफर यह है कि, “3 छिलके पर 1 केला Free…’ आपके पास 21 रूपये है, आप कितने केले ले पायेंगे ?

आप लोगों को चैलेंज है कि इसे जोड़कर सही जवाब बताएं। देखने में ये आपको आसान लग रहा होगा, लेकिन वाकई में उतना भी आसान नहीं है। यहां आपको सिर्फ आखिरी में दिए गए नंबर्स को सही ठंग से जोड़ना है, ठीक उसी क्रम में जैसे ऊपर के नंबर्स को जोड़ा गया है। अब ये आपको देखना है कि इसे आप किस तरह से जोड़ेंगे कि आपका जवाब भी ऊपर दिए गए नंबर्स से मैच करता हो।

नीचे दी गई वीडियो में जाकर इसे सॉल्व कैसे करना है देख सकते हैं।

Also Read : Funny Jokes In Hindi: बैंक के बाहर भीड़ लगी थी, एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और….पढ़े मजेदार जोक्‍स

  • सवाल – निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
    45 : 81 :: 67 : ?

(A) 125

(B) 196

(C) 144

(D) 169

जवाब : 169

  • सवाल – नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।

(A)  31

(B)  41

(C)  61

(D)  51

जवाब : 51

Also Read : Interesting Gk Question : IAS इंटरव्‍यू में पूछा गया सवाल – उस पक्षी का नाम बताइए, जाेे आंख से नही कानों से देखता हैं, बताओ?

  • सवाल – नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।

(A)  मकान

(B)  त्वचा

(C)  गुर्दा

(D  आंख

जवाब : गुर्दा

  • सवाल – M और N भाई है। L और K बहने है। M का पुत्र K का भाई है। तो N तथा L में क्या रिश्ता है ?

(A)  चाचा

(B)  चचेरा भाई

(C)  पिता

(D)  मामा

जवाब : 15

Also Read : Interesting Gk Quiz : IAS इंटरव्‍यू में पूछा गया सवाल – ऐसी कौन-सा नाम है, जिसमें चाय और दीए दोनों आते है, बताओ?

  • सवाल – यदि F = 6 हो और FOX = 45 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए।

(A)  49

(B)  50

(C)  53

(D)  57

जवाब : 50

  • सवाल – मुनेश अपने घर से अपने ऑफिस के लिये निकलता है वह पहले पश्चिम दिशा में 5 किमी. चलता है उसके बाद वह दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर मुडकर 5 किमी. और अन्त में बाएं मुड़कर 2 किमी. चलता हुआ  ऑफिस पहुंच जाता है तो यह बताइये घर से ऑफिस की दूरी कितनी है?

(A) 12 किमी.

(B) 20 किमी.

(C) 15 किमी.

(D) 14 किमी.

जवाब :  12 किमी

Also Read : Funny Jokes In Hindi: मुझे कपड़े धोते हुए देखकर मोहल्ले की एक आंटी बोली…पढ़े मजेदार जोक्‍स

  • सवाल – सिमा, जगदीश की बहु है विष्णु की भाभी। अर्जुन जगदीश का पुत्र है और विष्णु का अकेला भाई। सिमा और अर्जुन के बीच क्या सम्बन्ध है?

(A)  चचेरी बहन

(B)  ननद

(C)  पत्नी

(D)  भाभी

जवाब :  पत्नी

  • सवाल –  नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।

(A)  79

(B)  54

(C)  87

(D)  96

जवाब : 79

 Also Read : Bike Stunt Viral Video: नदी में बाइक लेकर घुसा शख्स, कहीं नज़र नहीं आ रही थी ज़मीन, नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो

प्रश्‍न- 1 का जवाब (Maths Tricks Questions)

जवाब – 7

क्योंकी 5 रूपए के 5 केले मिलेंगे, तो उन केलो के निकले 5 छिलको से 3 छिलके देकर 1 फ्री केला लेंगे और अब हमारे पास बचे 2 छिलके + 1 फ्री केले का छिलका कुल मिलाकर 3 छिलके जिसे देकर हम 1 और फ्री वाला केला लेंगे तो इस प्रकार कुल मिलाकर हमे मिले 7 केले।

(डिस्‍क्‍लेमर :  Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

जनरल नाॅलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News