▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)
Ranjeet Hanuman Mandir: देश भर में हनुमान जी के अनेक मंदिर हैं, जहां उनकी अलग प्रतिमा के साथ चमत्कारों का वर्णन होता है। भगवान जितनी जगह जाते हैं हर जगह अपनी एक अलग माया दिखाते हैं। उसी माया के आधार पर वहां मंदिर बना दिया जाता है। आज तक हमने बजरंग बली के कई मंदिर देखे हैं, लेकिन आज हम आपको हनुमानजी के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अलग रुप के साथ अपनी अलग माया को लेकर प्रसिद्ध है।
इस मंदिर में हनुमान जी अपने हाथ में तलवार लिए सभी को जीत का आशीर्वाद देते हुई अवस्था में हैं। कहा जाता है कि यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं हुई। लोग यहां परेशानी लिए आते हैं और जीत का आशीर्वाद लेकर ही वापस जाते हैं।
यह मंदिर है मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में फूटी कोठी रोड पर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर। यहां लोग साल भर अपनी जीत का आशीर्वाद लेने जाते हैं। रणजीत हनुमान जी के मंदिर की विशेषता है कि यहां हनुमानजी ढाल और तलवार लिए विराजमान हैं। यह विश्व का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है जहां हनुमान जी अपने हाथ में ढाल और तलवार के साथ खड़े हैं और उनके चरणों में अहिरावण है। इस मंदिर की स्थापना सवा सौ साल पहले की गई थी। वैसे मंदिर की स्थापना व इतिहास को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
इस हनुमान प्रतिमा को देख कर लगता है कि वे किसी युद्ध में जाने की तैयारी में हैं। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास के मुताबिक रणजीत हनुमान मंदिर 137 साल पुराना है। रणजीत हनुमान मंदिर के संस्थापक पुजारी भोलाराम व्यास थे। पौष मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को मंदिर के स्थापना दिवस पर अष्टमी महोत्सव में प्रभातफेरी निकाले जाने की भी परंपरा कायम है। प्रभात फेरी में बाबा रणजीत हनुमान स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं। भक्तों की ऐसी आस्था है कि कंपकंपाने वाली दिसंबर की सर्दी की सुबह 5 बजे निकलने वाली प्रभात फेरी में एक लाख से अधिक भक्त शामिल होते हैं।
राजनेता से लेकर सेलिब्रिटी पहुंचते हैं (Ranjeet Hanuman Mandir)
रणजीत हनुमान मंदिर अपने आप में कई चमत्कारों को समेटे हुए हंै। जब आप यहां मंदिर में प्रवेश करेंगे तो आपको यहां कई भक्त हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि का पाठ करते हुए नजर आएंगे। यहां प्रवेश करने के साथ ही राम भक्त हनुमान के प्रति लगन बढ़ जाती है। इंदौर शहर के साथ ही आसपास के अनेक गांवों एवं शहरों से लोग यहां अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हंै। रणजीत हनुमान के बारे में यह भी कहा जाता है कि जो भी अपने रण यानी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विजय हासिल करना चाहता है वो रणजीत हनुमान के दरबार में आता है।
वैसे तो यहां प्रति दिन भक्तों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन यहां मंगलवार एवं शनिवार को भक्तों का भारी तांता लगा रहता है। इसी दिन मंदिर में विशेष पूजा भी होती है। रणजीत हनुमान मंदिर पर हर वर्ग के लोग पहुंचते हैं। जिनकी प्रत्येक मनोकाना चाहे वो संतान प्राप्ति हो या चुनाव में विजय होना, हर तरह की मनोकामना पूरी होती है। अपनी मनोकामना को पूर्ण करने हेतु कई बड़े व्यापारी, दिग्गज राजनेता एवं कई सेलिब्रिटी भी यहां दर्शन वंदन करने पहुंचते है।
- Also Read : Tulip Wind Turbine: 15 साल तक नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल, बस घर की छत पर लगा लें ये डिवाइस
मंदिर में यह भगवान भी हैं विराजित
रणजीत हनुमान मंदिर में बाबा रणजीत के अलावा परिसर में ही राम दरबार, भगवान भोलेनाथ, माता जी विराजमान हैं। वहीं मंदिर के परिसर में शनि देव का, दत्तात्रय भगवान का, भैरव जी का मंदिर बना हुआ है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में 2013 में अन्नक्षेत्र की शुरुआत की गई है। भक्तों के सहयोग से चलने वाले इस अन्नक्षेत्र में रोजाना भक्त भोजन करने आते हैं।
रामनवमी से सात दिनी महोत्सव (Ranjeet Hanuman Mandir)
प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में रामनवमी से शुरू हुए महोत्सव में जहां भगवान राम का जन्म मोगरे की हवेली में हुआ। वहीं हनुमान जयंती पर दक्षिण भारतीय शैली में आंजनेय कोट्टार की थीम पर रणजीत हनुमान जी का दरबार लगाया जाएगा। बाबा के दक्षिण भारतीय स्वरूप के साथ-साथ यहां के सेवादार भी दक्षिण भारतीय शैली में लूंगी और कुर्ते पर नजर आएंगे।