Old Cooler Become AC: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और लोगों ने कूलर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। कई बार इतनी भीषण गर्मी पड़ती है कि कूलर की हवा भी राहत नहीं पहुंचाती है। हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपका पुराना कूलर AC की तरह ठंडी हवा देने लगेगा और नया कूलर या एसी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कूलर ही इतनी ठंडी हवा देने लगेगा कि गर्मी में कम्बल ओढ़ने को मजबूर हो जाओगे।
अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर गर्मी में ठंडी हवा दे, तो आपको इसमें एक ‘Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोटर’ लगाना होगा। इससे पूराना कूलर और वह कूलर जो हवा नहीं दे रहा है बर्फ जैसी हवा देने लगेगा। खास बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।
क्या है Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोटर? (Old Cooler Become AC)
बता दें कि Submersible pump motor एल्यूमिनियम का बना होता है। इसमें एक हॉबी किट होती है, जो पानी को ब्लॉक करके ठंडा कर देती है। इसे Aluminum Water Cooling Block भी कहा जाता है। ये पूरी तरह Aluminium से बनी हुई मोटर होती है। इससे किसी भी पानी को ठंडा किया जा सकता है. इसे कूलर में लगाने के बाद वह ठंडी हवा देने लगेगा।
Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोट की कीमत?
अगर आप Stookin 9V DC सबमर्सिबल पंप मोटर अगर खरीदना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खऱीद सकते हैं। इस पंप मोटर की कीमत 500से 1000 रुपये के बीच है। गौरतलब है कि यह डिवाइस आपके पुराने कूलर में एक बार फिर से जान फूंक देगा और फिर से ठंडी हवा देने लगेगा। तो यदि आप गर्मी से परेशान हो रहे हैं तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें।आपका पुराना कूलर ही आपको ठंडी हवा देने लगेगा, जो गर्मी से राहत दिलाएगी।