How to Clean Gas Burner: इस ट्रिक से गैस भी बचेगी और मिनटों में पक जाएगा खाना, फिर मत कहना बताया नहीं

By
On:

How to Clean Gas Burner: इस ट्रिक से गैस भी बचेगी और मिनटों में पक जाएगा खाना, फिर मत कहना बताया नहींHow to Clean Gas Burner: गैस स्टोव रसोई का बेहद अहम हिस्सा होता है। ऐसा भी कह सकते हैं कि गैस स्टोर के बिना रसोई अधूरी है। कुछ गर्म करना हो या कुछ पकाना हो गैस स्टोर की जरूरत पड़ती ही है। रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी इसी का किया जा सकता है। कई बार गैस स्टोर गंदा हो जाता है और लो फ्लेम पर चलने लगता है। खाना बनाने का समय अधिक हो जाता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं। इन ट्रिक की मदद से आपका गैस बर्नर हाई फ्लेम पर चलने लगेगा और झटपट मिनटों में खाना पक कर तैयार हो जाएगा।

How to Clean Gas Burner: इन स्टेप्स में साफ होगा गैस का बर्नर

1) किसी भी बर्नर को साफ करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि ये पूरी तरह से ठंडा हो, क्योंकि अगर इस पर थोड़ी देर पहले ही खाना बना है तो इससे आप जल भी सकते हैं।

2) सबसे पहले किसी छिछले बर्तन में आधा पानी, और आधा विनेगर मिलाकर भर लें, अब इसमें बर्नर डाल दें।

3) करीब 30 मिनट तक पानी में ही छोड़ दें। फिर इसे बाहर निकालें और और सादे पानी से धो लें।

4) अब पानी और बेकिंग सोडा को मिला कर पेस्ट बना लें, और बर्नर पर पेस्ट लगाकर 15-30 मिनट तक के लिए छोड़ दें।

5) बची हुई गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब ब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

6) फिर इसे धो लें, और किसी कपड़े से पोंछकर इसे सुखा लें।

7) फिर इसे स्टोव पर लगा लें। आप खुद ही नोटिस करेंगे कि इसकी आंच पहले से ज़्यादा तेज हो गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News