MP Board Exam : मध्यप्रदेश में महावीर जयंती की अवकाश की तिथि संशोधित की गई है। वल्लभ भवन से जारी आदेश के अनुसार अब यह अवकाश 3 अप्रैल को होगा, जबकि कैलेंडर के अनुसार यह अवकाश 4 अप्रैल को था। अवकाश के चलते शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। जबकि 3 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित किए गए कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं के टाइम टेबल के अनुसार छुट्टी के दिन गणित का पेपर है। बड़ा सवाल यह है कि जब शिक्षक छुट्टी पर रहेंगे तो पेपर कौन कराएगा।
अवकाश में किया गया संशोधन
यहां यह विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन ने पूर्व में घोषित किए छुट्टी के कैलेंडर के अनुसार महावीर जयंती की छुट्टी 4 अप्रैल 2023 को रखी गई थी लेकिन 27 मार्च 2023 को जारी आदेश के अनुसार यह छुट्टी 3 अप्रैल 2023 को रख दी गई है। जबकि 3 अप्रैल 2023 को बोर्ड परीक्षा के तहत कक्षा 12वीं, कक्षा 8वीं एवं कक्षा 5वीं का पेपर है। जारी आदेश के अनुसार सभी शासकीय कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। बड़ा प्रश्न उपस्थित हो गया है कि ऐसी स्थिति में परीक्षा का आयोजन कैसे होगा।
परीक्षा कार्यक्रम में किया जाए परिवर्तन (MP Board Exam)
जारी आदेश के संबंध में मध्य प्रदेश राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवती पंडित ने मांग उठाई है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जाना चाहिए, जब शासन ने छुट्टी की तारीख बदल दी है तो फिर शासन को उससे संबंधित सभी कार्यक्रम भी बदलने पड़ेंगे।