OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : वनप्लस लवर्स के लिए गुड न्यूज है। 4 अप्रैल को कंपनी अपना सबसे सस्ता 5जी फोन लांच करने वाली है। इस फोन का नाम है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G. इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 67 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग भी मिल रही हैं। इवेंट में OnePlus Nord Buds 2 भी पेश किया जा रहा है। अमेजन पर अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह अन्य वनप्लस स्मार्टफोन्स की तरह ही एक्सक्लूसिवली अमेजन पर बेचा जाएगा।
टिपस्टर ने बताए स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस हैवी फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लांच से पहले लोकप्रिय टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने इसके सारे स्पेसिफिकेशन बताए है। इस स्मार्टफोन को टीडीआरए, एनबीटीसी और सिंगापुर के आईएमडीए सर्टिफिकेशन समेत विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग से डिवाइस के चिपसेट का भी पता चला है।
- Also Read : Smartphone under 15K: कम बजट में लेना हैं सबसे बढिया र्स्माटफोन तो Samsung से लेकर OPPO तक रे रहें विकल्प
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specs:
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने ट्विटर पर पोत करते हुए अपकमिंग वनप्लस नोर्ड सीई 3 लिए के स्पेसिफिकेशन शेयर किए है। शेयर की गई तस्वीर के अनुसार स्मार्टफोन चीन में बनाया जाएगा। फोन में 2400×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। जो 6.7 इंच का होगा। इसमें एक सेंटर्ड पंच-होल कटआउट से लैस होगा। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा।
- Also Read : Lava Blaze 5G Sale: दमदार बैटरी और कैमरे वाला यह स्मार्टफोन छुड़ा रहा Samsung, Redmi के पसीने, कीमत बस इतनी
8 जीबी रैम के साथ होगा लांच
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट मिलेगा जो कि 6nm पर बेस्ड होगा। इसका मतलब यह है कि यह ज्यादा पावर एफिसिएंस होगा। चिपसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही कीमत कम करने के लिए इस फोन में हमें 6GB रैम वाला वेरिएंट भी देखने को मिलेगा। स्मार्ट फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 13 और OxygenOS 13 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में F/1.8 एपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा।
https://twitter.com/Sudhanshu1414/status/1639246702531207168
प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर होगा। डिस्प्ले में पंच-होल के अंदर f/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी पैक करेगा। डिवाइस दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, अर्थात् ब्लैक और लाइम ग्रीन। डिवाइस के लैंडिंग पेज से स्मार्टफोन के रियर के डिजाइन का पता चला था।
- Also Read : Redmi 10 Smartphone: रेडमी के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका,
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी का डाइमेंशन 165.5x76x8.3 एमएम और वजन 195 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, एनएफसी, डुअल सिम और 5जी होगा। माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके स्मार्टफोन के स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। वनप्लस बॉक्स में स्मार्टफोन के साथ चार्जर और एक टीपीयू केस देगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com