Weather News: बिजली से दो बुजुर्गों, 33 बकरियों और 2 बैलों की मौत; ओलों से फसल तबाह, कल इन जिलों में होगी बारिश-ओलावृष्टि

Weather News: बिजली से दो बुजुर्गों, 33 बकरियों और 2 बैलों की मौत; ओलों से फसल तबाह, कल इन जिलों में होगी बारिश-ओलावृष्टि

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

Weather News : बीते कई दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं। मौसम के इस बिगड़े मिजाज ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में खासा कहर बरपाया। जिले के शाहपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बुजुर्गों, 33 बकरियों और 2 बैलों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक गांवों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इससे खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश होने और ओले तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। रोजाना किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। पूर्व में बारिश के साथ ही कुछ जगह ओले भी गिरे थे। विगत 3 दिनों से जिले में भी कभी-कभी हल्की बारिश हो रही थी। इस बीच आज जिले के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हुई। जिला मुख्यालय बैतूल पर भी करीब एक घंटे तक मौसम काफी बदला हुआ था। वहां गरज-चमक और तेज हवाओं के हल्की बारिश हुई।

इधर शाहपुर क्षेत्र में तो आज मौसम ने जैसे कहर ही बरपा दिया। क्षेत्र में आधा घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई। इसके साथ ही कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हुई। आकाशीय बिजली गिरने से भौंरा ग्राम के नाला मोहल्ला में अपने घर के सामने खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई। पटवारी ओम प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक परसु वल्द खुन्नू उम्र 70 साल नाला मोहल्ला निवासी की घर के सामने बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी तरह ग्राम पंचायत चोपना के ग्राम गोलई बुजुर्ग निवासी विष्णु पिता मर्सकोले (70 साल) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक मवेशी चराने हेतु जंगल गया था। इसी दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।

इधर ग्राम जामुनढाना में आकाशीय बिजली गिरने से 33 बकरियों की मौत हो गई। उधर आवरिया गांव में भी ग्रामीण सुभाष मर्सकोले के पेड़ के नीचे बंधे 2 बैलों की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जामुनढाना में मौसम खराब होने के कारण अच्छेलाल तेकाम के खेत में महुआ के पेड़ के नीचे 4 ग्रामीणों की बकरियां खड़ी थी। इसी बीच दोपहर 3 बजे के लगभग बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़ी 33 बकरियों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक बकरियां घायल हैं।

Betul Big News: बिजली से दो बुजुर्गों, 33 बकरियों और 2 बैलों की मौत; ओलों से फसल तबाह, कल इन जिलों में होगी बारिश-ओलावृष्टि

घटना में अच्छेलाल तेकाम, चमन तेकाम, बालक तेकाम और सेलेंद्र तेकाम की बकरियों की मौत हुई है। इससे करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए थे। ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य लोगों ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। बताया जाता है कि घटना की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी शाहपुर भी अमले के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

ओले गिरने से फसलों को नुकसान

तेज हवा और बारिश के साथ ही जामुनढाना के अलावा कुंडी, मर्दानपुर, पावरझंडा, बांकाखोदरी, रायपुर, पहावाड़ी सहित अन्य गांवों में चने के आकार के ओले भी काफी देर गिरे हैं। इससे खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों की महीनों की मेहनत पर चंद मिनटों में पूरी तरह से पानी फिर गया है। इससे किसान बेहद मायूस हैं और उन्होंने मदद दिए जाने की गुहार लगाई है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार शनिवार को ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पिछले 24 घंटों में उज्जैन, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई थी।

तेज हवाओं के साथ गिरेंगे ओले

इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, चंबर संभागों के जिलों में तथा धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी, कटनी आदि जिलों में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।

यहां बिजली गिरने का अलर्ट जारी

इसके अलावा मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर तथा पन्ना जिलों मेंकुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News