Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से होकर गोवंश की तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात फिर एक ट्रक से 15 गोवंश को कत्लखाने ले जाया जा रहा था। इस ट्रक पर संदेह होने पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने 2 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ने में सफलता हासिल की। ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर फरार होने में सफल रहे।
पीछा करके RHS पदाधिकारी और कार्यकर्ता ट्रक के पास पहुंचे और तिरपाल हटा कर देखा तो 15 गोवंश ठूंस-ठूंस कर और क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के विभाग उपाध्यक्ष रूपराव भट्टकरे ने बताया कि संगठन के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने हमें सूचना दी कि एक टाटा का आईसर ट्रक बहुत तेजी से आठनेर की ओर आ रहा है। इसके बाद हमने गाड़ी को चेक करने की योजना बनाई। गाड़ी को रोकने का प्रयास आठनेर नगर की पुलिया के पास किया, लेकिन गाड़ी ड्राइवर हमें देख गाड़ी तेजी से मुलताई रोड पर भगाने लगा।
जिला सह संयोजक रूपेश्वर साहू ने बताया कि गाड़ी का 2 किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। गाड़ी से आरोपी कूद कर फरार हो गए। गाड़ी क्रमांक UP-43/CT- 3784 गोवंश भरा हुआ था। गाड़ी में थरमाकोल की शीट चारों ओर से लगी हुई थी एवं नीचे रेत डाल दी गई थी।
आठनेर नगर उपाध्यक्ष पंकज दाबडे ने बताया कि गाड़ी को पकड़ने की सूचना पुलिस विभाग को दे कर गाड़ी को आठनेर थाने ले गए। वहाँ से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गोवंश को पारसडोह गौशाला में सौंपा गया। गाड़ी को पुलिस के हवाले किया गया। कार्यवाही में
पुलिस विभाग के एसआई वाहिद खान, एएसआई हितेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक पंकज बटके, आरक्षक विशाल राजपूत, महेश नगदे, मनीष पटेल का मुख्य रूप से योगदान रहा।