Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
Interesting GK Question: ऐसा कौन सा शब्द है जो कुंवारी लड़की नही बोल सकती हैं बताओ क्या
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- वह कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी करता है ?
उत्तर – अंगदान
अंगदान वह प्रक्रिया है जिसमे मनुष्य के मृत्यु के बाद उनके शरीर के अंग का किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में ट्रांसप्लांट जो की बदने की परिस्थिति होती हैं. हमारे देश में तमिलनाडु राज्य अंगदान के मामले में सबसे आगे है.
- एक डॉक्टर ने आपको तीन गोलीयां दी, और हर आधे घंटे में आपको एक गोली खाने को कहा, तो बताओ 3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा ?
उत्तर – एक घंटा (पहली गोली तुरंत ले लेगा)
- वह क्या है जो गूंगा ,बहरा और अंधा है लेकिन हमेशा सच बोलता है ?
उत्तर – आईना (दर्पण)
- ऐसा कौन सा जानवर है जिसके मुंह में 14 हजार दांत होते हें?
उत्तर – बेलुगा व्हेल
- हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी, राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी?
उत्तर – भुट्टा
- हाथ आए तो सौ – सौ काटे, जब थके तो पत्थर चाटे।
उत्तर – चाकू
- मुर्गी सिर्फ अंडा देती है और गाय सिर्फ दूध देती है, तो बताओ वह कौन है जो दूध और अंडा दोनो एक साथ देता है?
उत्तर – दुकानदार दुकान (Shop) में हम दूध और अंडा दोनो एक साथ ले सकते हैं।
- पैर नहीं फिर भी चलती हूं तो बताओ मैं कौन?
उत्तर – घड़ी
- कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
उत्तर – मेंदक
- एक स्वस्थ मनुष्य के किडनी का वजन कितना ग्राम होता हें ?
उत्तर – 150 ग्राम