▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
बैतूल जिले में ताप्ती नदी पर पर बन रहे विशाल घोघरी जलाशय सिंचाई परियोजना का काम बेहद मंथर गति से चल रहा है। काम की इस धीमी रफ्तार को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो रहे है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य में देरी को लेकर जल पंचायत में भी आक्रोश है। आने वाले दिनों में होने वाली जल समिति की बैठक में इसे लेकर आंदोलन का निर्णय भी लिया जा सकता है।
दभेरी के डॉक्टर विश्वनाथ साबले ने बताया कि घोघरी डैम निर्माण की कछुआ गति को देखकर लगता है कि इस डैम से सिंचाई को लेकर किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। निर्माण एजेंसी के कार्य करने की गति को देखकर लगता है कि इस वर्ष भी घोघरी जलाशय परियोजना शुरू नहीं हो पाएगी। अब खेत खाली हो रहे है और निर्माण एजेंसी के पास जून तक का समय है।
दूसरी ओर काम की स्थिति देखें तो अभी काम काफी अधिक बचा है। यदि इसी रफ्तार से काम होता रहा तो अगले वर्ष मार्च तक ही काम किया जा सकेगा। इस ओर से जल संसाधन विभाग भी आँखें मंूदे बैठा है। इधर अभी तक किसानों के खेतों में पाइप लाइन का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है।
- Also Read: Business Ideas: गाय के गोबर से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने में होगी मोटी कमाई, देखें कैसे
- Also Read: Funny Jokes In Hindi: सुबह उठो और नहा के नाश्ता करो फिर मेरी फोटो लगाकर…पढ़ें मजेदार चुटकुले
बैठक में तैयार होगी रूपरेखा (Ghoghari Dam Betul)
डैम के निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर ही आगामी 25 मार्च को अमदर जोड़ पर घोघरी जल समिति के किसानों की बैठक भी रखी गई है। इस बैठक में जल पंचायत आगे की रूप रेखा तय करेगी। श्री साबले ने बताया कि पहले भी जल्द निर्माण पूरा करने की मांग की जा चुकी है। अब किसान आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।
- Also Read: How To Control Sugar: इन तरीकों से घर पर ही कंट्रोल हो जाएगी शुगर, डॉक्टर का बज जाएगा सारा खर्च
इतनी लागत से हो रहा निर्माण
घोघरी डैम का निर्माण 318.66 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। इस डैम के निर्माण के लिए 1 अक्टूबर 2018 को भूमिपूजन हुआ था। जिसके बाद काम चालू हुआ। घोघरी सिंचाई परियोजना से बैतूल विकासखंड के 42 ग्रामों की 9990 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होना है। यही कारण है कि किसान जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने की राह देख रहे हैं। इधर मैदानी स्थिति यह है कि यह काम आज भी पूरा नहीं हो पाया है।
- Also Read: Interesting GK Question: वह कौन सा कुत्ता है जो इंसानों को नहीं काटता लेकिन इंसान उसे काटता है ?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में पढ़ें Betulupdate.com पर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Betulupdate.com पर |