▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Accident News : बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर खेड़ी सांवलीगढ़ के पास ताप्ती घाट लोहा पुल पर शनिवार बड़ा हादसा हो गया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे धान के बोरे भरकर महाराष्ट्र जा रहा ट्रक टायर के अचानक पंक्चर होने से अनियंत्रित होकर पुल से नदी में पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। उसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। वहीं क्लीनर भी बुरी तरह घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच-48/एके-4839 धान के बोरे लेकर महाराष्ट्र जा रहा था। इस बीच ताप्ती घाट में उसका सामने का टायर पंक्चर हो गया। इस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर लोहा पुल नदी में गिर गया। इस हादसे की खबर लगते ही खेडी चौकी से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँच गया और ग्रामीणों की मदद से स्टेयरिंग में फंसे ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
इस दुर्घटना में क्लीनर और ड्राइवर दोनों ही सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें चोटे आयी है। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा ड्राइवर और क्लीनर दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी। वहीं हादसे के चलते कुछ देर जाम भी लग गया था। हालांकि बाद में सब सामान्य हो गया। नीचे देखें घटनास्थल का वीडियो…