Today Weather Alert : इन दिनों मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले 3-4 दिनों से लगातार कहीं-कहीं बारिश तो कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो रही है। इससे फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि, बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि बुधवार को नर्मदापुरम संभाग (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले), जबलपुर संभाग (जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले), सागर संभाग (सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना और निवारी जिले) के अलावा विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, उमरिया जिलों में कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
इसी तरह भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में तथा खंडवा, सरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने की घटना हो सकती है एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
- Also Read: Rabri Kheer Recipe: होली के मौके पर बनाइए स्वादिष्ट और लाजवाब रबड़ी खीर, यहां देखें सबसे आसान रेसिपी
प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, रीवा, ग्वालियर संभागों के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में दर्ज की गई बारिश (Today Weather Alert)
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल संभाग के अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर, सागर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई थी। विदिशा में 4, कोलार, चाचौड़ा, भोपाल सिटी नवीबाग, वरला, मनासा, सुबारसरा, जीरापुर में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
ओलावृष्टि से नुकसान का होगा सर्वे : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया है कि ओलावृष्टि का आवश्यक सर्वे करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में ओला वृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, राज्य सरकार आपके साथ है। शीघ्र ही ओला वृष्टि से हुई फसलों के नुक़सान का सर्वे कराया जाएगा। किसानों के हित में सहायता देने का कार्य भी किया जाएगा।
प्राकृतिक प्रकोप से किसान डरें और घबराएं नहीं: मंत्री श्री डंग
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले में मंगलवार की सुबह प्राकृतिक प्रकोप से हुए फसल नुकसान का खेतों में जाकर औचक निरीक्षण किया। विगत दिवस असमय वर्षा एवं ओला-वृष्टि से फसलों को क्षति पहुँची है। मंत्री श्री डंग ने किसानों से चर्चा की और कहा कि घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार, संकट की घड़ी में किसानों के साथ है। सभी किसानों को शासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
इस संबंध में प्रशासन को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्वे करवा रहा है। सर्वे के बाद रिपोर्ट के आधार पर सभी को सहायता भी उपलब्ध होगी। किसानों को मदद पहुँचाने में जन-प्रतिनिधि भी लगातार प्रशासन की मदद कर रहे हैं। फसल के क्षति के अवलोकन के दौरान पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और किसान मौजूद थे। (Today Weather Alert)
पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल पहुंचे खेतों में
पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को ओलावृष्टि और असामयिक वर्षा से प्रभावित बड़वानी जिले के कल्याणपुरा सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। मंत्री श्री पटेल ने राजस्व अमले को जल्द से जल्द क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि राजस्व अमला ओलावृष्टि के बाद से ही लगातार सर्वे कर रहा है और किसानों को शीघ्र राहत पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि में काफी समृद्ध है। यहाँ गेहूँ, मक्का और अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों से चर्चा की और राजस्व अमले को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।