Betul Crime News (बैतूल)। होली का त्योहार मनाने अपने घर आए बड़े भाई की छोटे भाई ने सिर में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भिलवाटेक की और मंगलवार सुबह करीब 7 बजे की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश के लिए 3 टीमें रवाना की गई हैं।
कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि रानीपुर रोड पर स्थित ग्राम भिलवाटेक निवासी रमेश पिता पिरमू उइके उम्र 36 साल भोपाल में काम करता था। वह सोमवार शाम को परिवार सहित होली मनाने के लिए भोपाल से घर आया था। रमेश और उसके छोटे भाई कुंदन की पहले से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी।
इसी बीच आज सुबह 7 बजे के लगभग कुंदन अपने भाई रमेश के पास पहुंचा और तू यहां क्यों आता है कहकर विवाद करने लगा। इसके साथ ही उसने अपने साथ लाई कुल्हाड़ी से बड़े भाई रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ अंदाज में 6 से 7 वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। हमला करने के बाद कुंदन मौके से फरार हो गया।
टीआई श्री सोनी ने बताया कि रमेश की गिरने के बाद कुछ समय तक सांस चल रही थी। यह देखकर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। हालांकि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पीएम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।(Betul Crime News)
मृतक रमेश की पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपी कुंदन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली थाना से पुलिस की 3 टीमें रवाना की गई हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।