▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सीताकामत के मयावानी ग्राम के आधा दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 25 एकड़ में लगी मक्का बाड़ी की फसल को पिछले एक सप्ताह से जंगली सूअर बर्बाद कर रही है। मेहनत से तैयार फसल को बचाने किसान हरसंभव कदम उठाते हैं। इसके बावजूद उनकी फसल नहीं बच पा रही है।
मयावानी के किसान रामाधार बमनोटिया, दिनेश बमनोटिया, राकेश बढ़िया, कमलेश चौरे, डॉक्टर भगवान दास सिनोटिया, जमुनादास बढ़िया, एवं हीरावाड़ी के किसान सीताराम पटेल ने बताया कि हीरावाड़ी सड़क पर लगी उनकी मक्का बाड़ी को भी जंगली सूअरों ने खासी बर्बाद कर नुकसान पहुंचाया है। लगभग 25 एकड़ में लगी मक्काबाड़ी को पिछले एक सप्ताह से सूअर बर्बाद कर रही हंै। किसानों ने बताया कि रात को जागली करने के अलावा वे फसलों के बीच पटाखे जलाकर भी छोड़ते हैं। उसके बाद भी सूअर उनकी मक्का बाड़ी को बर्बाद कर रही है।
किसानों ने इस बार रबी के सीजन में गेहूं, चना ना बोकर मक्का की फसल लगाई थी ताकि वे अच्छा मुनाफा कमा सके। इस बीच सूअरों के आतंक और फसल पर हमले कारण वे बेहद ज्यादा परेशान हो गए हैं। अभी तक सारे किसानों की 50 प्रतिशत से अधिक फसल को नुकसान हो चुका है। किसानों ने यह भी बताया कि रोज रात्रि में जाकर उनके द्वारा पटाखा जला कर रेकी भी की जा रही है।
हालांकि जंगली जानवर होने के कारण उनकी जान को भी खतरा बना रहता है। यह जानवर वैसे भी झुंड में आते हैं। ऐसे में यदि एक-दो किसान उनकी चपेट में आ जाए तो उसका बचना मुश्किल हो जाएगा। यही कारण है कि वे अधिक रिस्क भी नहीं ले पाते हैं। इसके चलते रोज उन्हें अपनी फसल तबाह होते देखने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों ने शासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
जिन किसानों की फसलों को जंगली सूअर ने बर्बाद किया है, वे तहसील कार्यालय में आकर आवेदन दे दें। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
~ अशोक डेहरिया, तहसीलदार, घोड़ाडोंगरीजिन किसानों की मक्का को जंगली सूअर ने बर्बाद की है वे तहसील कार्यालय जाकर आवेदन दे दें। वहां से तहसीलदार द्वारा पटवारी से जांच करा ली जाएगी। रही बात हमारी तो संबंधित बीटगार्ड को भेजकर हम भी जांच करा लेंगे।
~ धनराज सोनारे, डिप्टी रेंजर, रानीपुर
https://www.betulupdate.com/45660/