▪️ विजय सावरकर, मुलताई
Betul Accident News: बैतूल रोड क्षेत्र में महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के सामने परमंडल से मुलताई की ओर आ रहा बाइक चालक बाइक के आगे चल रहे ऑटो से टकराया और टकराकर मार्ग पर गिर पड़ा। इसी दौरान मुलताई की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम हेटी निवासी मलखान साहू 22 साल अपने रिश्तेदार हरीश साहू को कक्षा दसवीं की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से मुलताई आ रहा था। बुधवार सुबह 8.45 के दरमियान पुराने हाईवे पर महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के सामने बाइक के आगे जा रहे ऑटो से उसकी बाइक टकरा गई। ऑटो से बाइक के टकराने के बाद दोनों बाइक सवार गिर गए। इसी दौरान मुलताई से परमंडल की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में मलखान आ गया। ट्रक का पहिया मलखान के सिर को कुचलते हुए निकल गया। जिससे मलखान की मौके पर मौत हो गई। वहीं हरीश को मामूली चोट आई है। सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। निजी एंबुलेंस से मलखान के शव को अस्पताल लाया गया है।
- Also Read: Majedar Jokes: पप्पू – यार शादी के जोडें कौन बनाता है..?
- Also Read: MPPEB MPESB 2023 : उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, MPPEB ने बढ़ाई पदों की संख्या, 6 मार्च से शुरु हो रहे आवदेन, जानें नियम और पात्रता
- Also Read: Aadhar Card Big Update : आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, UIDAI ने शुरु की येे सर्विस, इन लोगों को पड़ेगी भारी