PhonePe Paytm UPI Lite: भारत में डिजिटल इंडिया की शुरुआत से ही डिजिटल ट्रांजैक्शन की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसका सबसे बड़ा माध्यम यूपीआई (UPI) बनकर सामने आया है। हर दूसरा व्यक्ति आज मोबाइल फोन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर रहा है। इसे और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए PhonePe और Paytm अब एक नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर के जरिए अब बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। अब ट्रिक को जानने के बाद यदि आप यूपीआई पिन भूल जाते हैं या फिर आपके Smart Phone में इंटरनेट नहीं है तो भी आप बड़ी सरलता से पेमेंट कर लेंगे। यह ट्रिक केवल 2000 रुपये तक के लेन देन में ही काम आएगी।
बिना इंटरनेट होगा भुगतान(PhonePe UPI Lite)
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही फोनपे और पेटीएम की तरफ से यूपीआई लाइट नाम का फीचर पेश किया गया है। ये दोनों कंपनियों ने 2000 रुपये तक के छोटे लेन देने के लिए यूपीआई लाइट को पेश किया है। यह भी एक वॉलेट की ही तरह काम करेगा जिसमें आपको पैसे ऐड करने होंगे लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे आप बिना इंटरनेट और बिना पिन के भी पेमेंट कर पाएंगे।
Also Read : Gold Silver Price Update: खुशखबरी! सोना खरीदने का सही मौका, आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
इस तरह करें UPI Lite को सेटअप
- सबसे पहले अपने टेलीफोन में पेटीएम या फिर फोनपे को डाउनलोट करें।
- अब ऐप को ओपने करके साइनअप करें।
- अब आपको इस वॉलेट पर अपना बैंक अकाउंड ऐड करना होगा। इसके बाद एक पिन सेट करें।
- अप ऐप को नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको UPI Lite का ऑप्शन मिल जाएगा इसे सेलेक्ट करें।
- अब इन्फॉर्मेंशन के ऑप्शन को टैप करें। अब इन बिल्ड बटन पर क्लिक करें।
- UPI Lite से आप 2000 रुपये तक का लेन देन कर सकते हैं।
- अब आपको UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप UPI Lite ऑप्शन से बिना इंटरनेट और बिना पिन के भी पेमेंट कर पाएंगे।