◼️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Mahashivratri 2023 : बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाना क्षेत्र के भोपाली में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इन तैयारियां का जायजा लेने एसडीएम अनिल सोनी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोपाली मेला की तैयारियां एवं व्यवस्थाएं देखी।
एसडीएम एवं तहसीलदार ने भोपाली में छोटा महादेव के शिखर मंदिर का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही वन विभाग सहित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिखर मंदिर पर अधिक भीड़ होने की संभावनाओं को देखते हुए एसडीएम अनिल सोनी ने जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ सुरेश कुमार इंदौरकर को शिखर मंदिर के गुफा के पिंड का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से नीचे अंबा माई के पास एलईडी लगाकर दिखाने के निर्देश दिए।
पहाड़ी पर दरार, रास्ता बंद करने के निर्देश
छोटा महादेव भोपाली के शिखर मंदिर के ऊपर पहाड़ियों में आ रही दरारों के चलते प्रशासन ने काला बाबा तक लोगों को आने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए जा रहे हैं। एसडीएम अनिल सोनी ने वन विभाग के अधिकारियों को पहाड़ी में आई दरारों के चलते काला बाबा तक जाने वाले रास्ते को बैरिकेड एवं त्रिशूल की बाउंड्री बनाकर बंद करने के निर्देश दिए।
- Read Also : Betul Bijli Vibhag : लाइनमेन का फरमान- बिजली चालू करना है तो ट्रांसफार्मर का ऑयल बदलने जमा करों चंदा
घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि भोपाली मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम साहब के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पहाड़ी में आई दरारों के कारण बैरिकेड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
https://www.betulupdate.com/44154/