Renault Kwid Electric: महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ आकर्षित हो रहे है। फोर वीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें बाजार में उतार रहे है। वर्तमान में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर रखा है और टाटा के नैनो इलेक्ट्रिक संस्करण की चर्चाएं तेज है। लेकिन इसी बीच रेनॉल्ट (Renault) ने भी सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने का फैसला किया है।
जल्द लांच होगी Renault Kwid Electric कार
खबरों की मानें तो रेनॉल्ट (Renault) अपने इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है और भारतीय बाजार में जल्द ही इलेक्ट्रिक क्विड देखने को मिल जायेगी। इस कार की सीधी मुकाबला टाटा की इलेक्ट्रिक कारों से होगी, जैसे-Tata Tiago EV, Tata Punch EV, Tata Nexon EV। रेनॉल्ट (Renault) की यह कार भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।
जानिए रेनॉल्ट इलेक्ट्रिक क्विड कार की कीमत और रेंज
रेनॉल्ट भारतीय बाजार में पहली बार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 6 से लेकर 9 लाख के बीच होगी। यह कार एकबार फुल चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4 घंटे में फुलचार्ज हो जायेगी।
विदेशों में अलग-अलग नाम से चल रही है यह इलेक्ट्रिक कार
भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी का संस्करण पहले ही कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है। टेस्टिंग के साथ-साथ सफल संचालन किया जा रहा है। बता दें कि यूरोप में यह कार डासिया स्प्रिंग ईवी (Dacia Spring EV) और चीन में City Ze के नाम से सड़कों पर दौड़ रही है।