CM Shivraj Singh: 19 को बैतूल आ सकते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सभा के लिए भीड़ जुटाना होगी बड़ी चुनौती

CM Shivraj Singh: 19 को बैतूल आ सकते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सभा के लिए भीड़ जुटाना होगी बड़ी चुनौती
CM Shivraj Singh: (बैतूल) मध्य प्रदेश में इन दिनों प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने और विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के लिए विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन विकास यात्राओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विभिन्न जिलों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में बैतूल जिले की बैतूल और घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में भी 19 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री चौहान के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। हालांकि उनकी सभा के लिए भीड़ जुटाना प्रशासन और पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगा। इसकी मुख्य वजह यह है कि उनके संभावित दौरे के एक दिन पहले ही महाशिवरात्रि का त्योहार है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के 19 फरवरी को बैतूल जिले के दौरे पर आने की संभावना है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारव्ही और घोड़ाडोंगरी विधानसभा के शाहपुर ब्लाक में फोफल्या, केसिया या मंडई बुजुर्ग में उनकी सभा हो सकती है। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। बैतूल एसडीएम केसी परते ने बारव्ही और शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने तीनों ग्रामों का निरीक्षण कर हेलीपेड और सभास्थल के लिए जगह देख ली है।

कहा जा रहा है कि बारव्ही गांव में हाई स्कूल के पास विकास यात्रा को लेकर कार्यक्रम होगा। इसलिए कार्यक्रम स्थल के पास कुछ खेतों में फसल की कटाई कराई जा रही है ताकि वाहनों की पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं की जा सके। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अधिकृत रूप से तय नहीं हुआ है।हालांकि प्रशासन को प्रदेश स्तर से जो निर्देश मिले हैं उसके अनुसार तैयारी की जा रही है।

इधर दूसरी ओर कहा जा रहा है कि 19 फरवरी को यदि सीएम श्री चौहान बैतूल आते हैं तो उनकी सभाओं के लिए भीड़ जुटाना बड़ी चुनौती होगा। कारण यह है कि एक दिन पहले ही 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग मेलों में जाते हैं। इनमें से अधिकांश लोग एक से दो दिन बाद ही वापस लौटते हैं। वहीं जो उसी दिन वापस लौट भी आएंगे, वे भी थकान के कारण शायद ही सभा में जाने की जहमत उठाए। यही कारण है कि यदि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री यदि जिले के दौरे पर आते हैं तो अन्य कार्यक्रमों की तरह शायद ही भीड़ जुट पाए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News