PhonePe Service: भारत का सबसे बड़ा Digital Payment प्लेटफॉर्म फोन पे अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। PhonePe से जुड़े इस नए फीचर की मदद से अब भारत के अलावा दूसरे देशों में भी पेमेंट आसानी से किया जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि फोन पर अब विदेश यात्रा के दौरान ट्रांजैक्शन (UPI International) करने में भी आपकी मदद करेगा। बता दें कि फोन पर अब पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने यूजर्स के लिए यह कमाल का फीचर्स लाया है।
- Also Read : Ladli Bahna Yojana: इस महीने से खाते में आने लगेगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सीएम शिवराज सिंह ने किया खुलासा
Money9 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के बाहर के देश (Foreign Country) में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ये फीचर काफी उपयोगी है। इसके पहले घुमते समय इंटरनेशनल डेबिट कार्ड ही काम आता था। फोन पे का ये फीचर भी इसी तरह काम करेगा और इसमें ट्रांजेक्शन के दौरान आपके खाते से फॉरेन करंसी ही कटेगी। इससे अब PhonePe ऐप पर Unified Payments Interface- UPI के जरिए विदेशी मर्चेंट्स को भी आसानी से भुगतान कर पाएंगे।
- Also Read : Optical Illusion Pictures: फोटो में छिपे है दो अंक, ढूंढ कर दिखा दीजिए कितने होशियार है आप
PhonePe द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार फोन पे की ये सर्विस संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट (International Merchant Outlet) जिनके पास स्थानीय QR कोड है, वहां पर ही इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकेगा। UPI International सर्विस को आने वाले समय में अन्य देशों में भी जारी किए जाने की उम्मीद है। अब इस सुविधा के आने के बाद विदेश में Payment के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या फिर Forex Card की जरूरत नहीं होगी।
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल(PhonePe Service)
PhonePe यूजर्स को PhonePe ऐप में UPI International करने के लिए सबसे पहले ऐप से लिंक अपने Unified Payments Interface- UPI के साथ जुड़े Bank Account को एक्टिवेट करना होगा। PhonePe कंपनी ने बताया कि इस फीचर को ट्रिप पर जाने से पहले या फिर Location पर पहुंचने के बाद भी किया जा सकेगा। इस सर्विस को एक्टिवेट (Activate) करने के लिए केवल यूजर को अपना यूपीआई पिन (UPI PIN) डालने की जरूरत होगी।