Jcb Par Barat: दुल्हन को लाने जेसीबी के पंजे पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, देखें अनोखी बारात का वीडियो

Jcb Par Barat: दुल्हन को लाने जेसीबी के पंजे पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, देखें अनोखी बारात का वीडियोJcb Par Barat: देश में जेसीबी को लेकर अजीबोगरीब क्रेज है। लोग जहां जेसीबी पर बने मिम्स वायरल करते हैं और अक्सर जेसीबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता भी दिखाई देता है। लेकिन अब गुजरात से एक अजीबोगरीब बारात का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए जेसीबी पर सवार होकर बारात निकाली। इस दौरान जेसीबी के पीछे कार का काफिला चलता रहा और बाराती भी नाचते झूमते दिखाई दिए।

यूट्यूब से मिला आईडिया(Jcb Par Barat)

गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव के रहने वाले केयूर पटेल का कहना है कि वह अपनी बारात कुछ हटके करना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर आईडिया लिए। यहां उन्हें जेसीबी पर बारात लगा ले जाने का आइडिया आया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

जेसीबी के पंजे को बाकायदा फूलों से सजाया गया था। जब बारात दुल्हन के यहां पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई। इतना ही नहीं विदाई के वक्त दुल्हन भी दूल्हे के साथ जेसीबी पर बैठी। इस अनोखी शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

वहां देखें मजेदार वीडियो…

https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1621414981010083841

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News