Business Idea : सरकार की मदद से शुरू करें यह बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई मात्र 1 लाख की आएगी लागत

Business Idea : सरकार की मदद से शुरू करें यह बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई मात्र 1 लाख की आएगी लागत
Source – Social Media

Business Idea: इंटरनेट के आ जाने से कई बिजनेस को करना एकदम आसान हो गया है। कम लागत वाले बिजनेस जो कि कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमा कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे। जहां आपको निवेश कम करने के साथ जोखिम भी ना के बराबर होगा। यदि यह बिजनेस ठीक तरह से चल पड़ा तो आप हर महीने 1 लाख से 3 लाख रुपए तक की कमाई कर पाएंगे। चलिए जानते हैं उस बिजनेस के बारे में और किस तरह आप इससे मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

पूरे साल रहती है जमकर डिमांड(Business Idea)

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह है जैम, जैली और मुरब्बे (Jam Jelly Murabba) का बिजनेस। जैम, जैली और मुरब्बे का बिजनेस उन व्यापारों में शुमार है, जिसकी मांग देश में हर मौसम होती है। भारतीय लोग जैम और जैली सुबह के नास्ते में ब्रेड में लगाकार खाना काफी पसंद करते हैं, जबकि मुरब्बे के आचार लोग कापी खाना पंसद कर करते हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इनका सेवन स्वस्थ के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है।

सिर्फ इतने रुपये का होता है निवेश

अगर कोई भी Jam, Jelly, Murabba का व्यापार शुरु करता है तो वह जल्द समय में काफी पैसा कमा सकता है, जबकि इसमें कुछ समय बीतने के बात सालाना करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। वैसे तो हर व्यापार में निवेश करने की सीमा नहीं होती है। लेकिन न्यूनतम निवेश की सीमा होती है। Jam Jelly Murabba व्यापार के न्यूनतम निवेश की बात करें तो इसको 80 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं। जैसे जैसे व्यापार आप का आगे बढ़ेगा तो मुनाफा भी बढ़ता जाएगा। इस व्यापार से आप महीने में 2 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह कमाई शुरुआती तौर की है।

आसानी से होगी अच्छी कमाई (Business Idea)

जैम, जैली और मुरब्बे के व्यापार को करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठ कर सकते हैं। इस बिजनेस से जुड़े एक व्यक्ति कहता है कि अगर जैम,जैली और मुरब्बे का कोई उत्पादन 231 क्विंटल सालाना करते हैं तो इसको बेचने पर 7,10,640 रुपये कमा सकते हैं। इतने उत्पादन के लिए आपको प्रति क्विंटल 2200 रुपये खर्ज करना पड़ेगा। एक बार 231 क्विंटल बिचने पर 2,03,040 रुपए की बचत कर सकते हैं।

व्यापार शुरू करने पर सरकार देती है लोन

वैसे तो इस व्यापार को शुरु करने के लिए काफी धन की आवश्यता होती है। करीब करीब 8 लाख रुपये का निवेश आता है। सरकार जैम, जैली और मुरब्बे के व्यापार पर मुद्रा लोन की सुविधा प्रदान करती है। इस मुद्रा लोन के तहत सरकार 7 लाख रुपये तक लोन की सुविधा मुहैया करवाती है। मुद्रा लोन पर कम ब्याज भी देना पड़ता है। अगर आप 8 लाख रुपये का निवेश कर रहे हैं तो 7 लाख रुपये का मुद्रा लोन भी ले सकते हैं। उसके बाद आपको मात्र 1 लाख रुपया निवेश करना होगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News