IRCTC Goa Tour Package: कुछ दिन में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी। यदि आप भी कम कीमत में अपने पाटर्नर के साथ गोवा में वैलेंटाइन डे मनाना चाहते है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लाया है। इसमें आपको कम कीमत में कई सुविधाएं मिलेगी और आराम से आप गोवा ट्रिप का मजा ले पाएंगे। इस प्लान की पूरी डिटेल हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
5 दिन 4 रात का है पैकेज (IRCTC Goa Tour Package)
गौरतलब है कि टूरिज्म को बढ़ावा देने और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए IRCTC वक्त-वक्त पर बेहतरीन और सस्ते टूर पैकेज पेश करता है। इन टूर पैकेजों में यात्रियों के रहने, खाने और घूमने की व्यवस्था होती है। कई टूर पैकेजों में स्थानीय स्तर पर घूमने के लिए कैब एवं गाइड की भी व्यवस्था होती है साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी होता है। यह टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का है।
11 फरवरी से शुरु हो रहा पैकेज
इस टूर की शुरुआत 11 फरवरी से है और यह 7 मार्च तक चलेगा। इस टूर पैकेज में अकेले घूमने पर आपको 51 हजार रुपये का किराया देना होगा और वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 40,500 रुपये देना होगा। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 38,150 रुपये का किराया देना होगा। इस टूर पैकेज की यात्रा फ्लाइट के जरिए होगी। यात्रियों को नार्थ और साऊथ गोवा घुमाया जाएगा। फ्लाइट से यात्रियों को भुवनेश्वर, चंडीगढ़, इंदौर और पटना से गोवा ले जाया जाएगा।
क्रूज का भी मिलेगा आनंद
IRCTC इस पैकेज में नॉर्थ और साउथ गोवा की सैर कराएगा, जिसमें कई फेमस बीच और पब्स शामिल होंगे। सैलानियों को साउथ गोवा में मीरामार बीच, मांडवी नदी पर क्रूज का आनंद मिलेगा। नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कोंडोलिम बीच, सिन्कवेर बीच, स्नो पार्क बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च जैसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट घुमाए जाएंगे। यहां नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट्स और सीफूड के दीवानों को काफी-कुछ एक्सप्लोर करने को मिलेगा।
इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग कराने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
गौरतलब है कि गोवा ऐसा टूरिस्ट प्लेस है, जहां देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से सैलानी आते हैं. हर कोई एक बार गोवा की सैर जरूर कर लेना चाहता है, क्योंकि गोवा के समुद्री तट सैलानियों का दिल जीत लेते हैं और यहां की नाईट लाइफ सैलानियों को आकर्षित करती है. अगर आप भी गोवा घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट है।