LIC ADO Recruitment 2023: आजकल ज्यादातर लोग लाइफ इंश्योरेंस कराते हैं, कोई भी पॉलिसी लेनी हो लोगों के मन में सबसे पहले एलआईसी का ही ख्याल आता है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। कंपनी में एलआईसी ने अपरेंटिस डेवलेपमेंट ऑफिसर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एडीओ के 9 हजार से अधिक पद (LIC ADO Recruitment 2023) भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी LIC ADO Recruitment 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आखिरी तारीख 10 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है।
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 10 फरवरी 2023 तक समय है।
कौन कर सकता है अप्लाई
एलआई के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
LIC में अप्रेंटिस डेवेलेपमेंट ऑफिसर पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 70 अंको के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। जबकि, मुख्य परीक्षा में 160 अंको के 160 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। एलआईसी में अप्रेंटिस डेवेलेपमेंट ऑफिसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 51,500 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
एलआईसी में निकली अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए तीन राउंड होंगे, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। इन तीनों राउंड के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं।
LIC ADO Exam 2023 भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 21 जनवरी से 10 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यदि सेलेक्ट होते है तो उम्मीदवार को महीने के 51,500 रुपये सैलरी दी जाएगी।
LIC के अपरेंटिस डेवलेपमेंट ऑफिसर पद के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा। इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा देनी होगी जिसका आयोजन 08 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा। आगे की परीक्षा तारीख के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।