Aligarh Teacher Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर एक टीचर द्वारा राष्ट्रगान (National Anthem) गाने और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से इनकार कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Soical Media Viral) होने के बाद एक तरफ जहां शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, वहीं शिक्षक की ऐसी भावना पर लोगों ने नाराजगी भी जताई। दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो अलीगढ़ (Aligarh) के एक प्राइमरी स्कूल का है।
टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार
बता दें कि पूरे देश में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया, लेकिन अलीगढ़ के गोंडा के गांव लखटोई के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कुछ और ही नजारा देखने के लिए मिला। बताया गया कि टीचर पहले तो अपने पेट में दर्द का बहाना कर राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुआ। वहीं जब कुछ ग्रामीण टीचर के पास पहुंचे तो वह राष्ट्रगान गाने से इनकार करता हुआ दिखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक टीचर के अंदर इस तरह की भावना होने से लोगों ने नाराजगी भी जताई है। हालांकि शिक्षा विभाग ने टीचर को निलंबित कर दिया है लेकिन इसके बावजूद वीडियो पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि विभाग इस वायरल वीडियो की जांच भी करवा रहा है।
- Also Read : Desi Bhabhi Dance Video: हरियाणवी गाने पर इस भाभी ने किया गजब का डांस, लाखों लोग हो गए दीवाने
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/ZeeNews/status/1618834882771275776
- Also Read : Bhed ka video: भेड़ को मोटरसाइकिल बनाकर युवक कर रहा था उसकी सवारी, फिर हुआ ऐसा हाल जिंदगी भर रखेगा याद
गलती मानकर अर्पित किए पुष्प
वीडियो में कक्षा में अकेले बैठे शिक्षक से ग्रामीण जब भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने को और राष्ट्रगान में शामिल होने को कहते हैं तो शिक्षक भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से मना करता दिख रहा है। शिक्षक का तर्क है कि हम किसी के सामने मत्था नहीं टेक सकते। पुष्प अर्पित किए जाने पर शिक्षक आनाकानी करता है। मामले में बीएसए सतेंद्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल त्यागी को जांच सौंपी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शिक्षक को दोषी पाया गया है। दोषी शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उपस्थिति के लिए प्राथमिक विद्यालय नगला कोली खंड गोंडा से संबद्ध किया गया है।शिक्षा के विभाग के अधिकारियों के मुताबिक घटना पर अपनी गलती मानते हुए शिक्षक ने मां सरस्वती और माता के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किया।(Aligarh Teacher Viral Video)