Rice For Hair Growth: चावल का इस तरह कर लिया इस्तेमाल, तो कमर नहीं बल्कि घुटनों से लंबे दिखने लगेंगे आपके बाल

 

Rice For Hair Growth: चावल का इस तरह कर लिया इस्तेमाल, तो कमर नहीं बल्कि घुटनों से लंबे दिखने लगेंगे आपके बाल
Source – Social Media

Rice For Hair Growth: हर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों। इसके लिए वो कई जतन और तरीके आजमाती हैं। वो बात और है कि ये तरीके अक्सर कारगर साबित नहीं होते। ऐसे में अगर कुछ घरेलू उपाय आजमाए जाएं, तो आपके बालों में निखार व प्राकृतिक चमक आना तय है। बालों को मजबूत और सुंदर बनाने के लिए चावल के पानी का उपयोग करना नया नहीं है। यह नुस्खा जापान में प्राचीन हीयन काल का है, जब दरबार की महिलाओं के बाल सुंदर, लंबे और फर्श तक लहराते हुए होते थे। उनका रहस्य चावल का पानी था, आइए हेल्थलाइन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ जानते हैं बालों ले किए चावल का पानी बनाने का तरीका और इसे बालों पर कैसे लगाना है..

चावल का पानी बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • -1 कप चावल
  • -1 कप पानी

Also Read : Ajwain Drink Health Benefits: रोजाना सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय पीने के हैं कई फायदे, कई बीमारियां रहेंगी दूर

Rice For Hair Growth: चावल का इस तरह कर लिया इस्तेमाल, तो कमर नहीं बल्कि घुटनों से लंबे दिखने लगेंगे आपके बाल
Source – Social Media

कैसे बनाता है चावल का पानी(Rice For Hair Growth)

इसके लिए आपको चावल को पकाते समय थोड़ा अधिक पानी डालना है, जब चावल में अच्छे से उबाल आने लगे। तब एक्सट्रा पानी को निकाल दें। इस पानी का इस्तेमाल बालों और त्वचा के लिए कर सकते हैं। चावल का पानी डैमेज बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा स्किन केयर रूटीन में क्लींजर और टोनर के रूप में कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

बालों को हमेशा की तरह शैम्पू से धो लें। इसके बाद अच्छे से तब तक पानी से धोएं जब तक शैम्पू पूरी तरह बालों से निकल ना जाए।चावल का पानी लेकर सिर और बालों में मसाज करें। इसे 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

बालों को मुलायम रखता है(Rice For Hair Growth)

बालों के लिए चावल का पानी बहुत लाभदायक होता है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान है तो चावल के पानी का इस्तेमल करें। ये आपके बालों में नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करेगा। इसमें ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। साथ ही बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News