Vivo R1 Pro: मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की बाढ़ सी लगी हुई हैं। क्योकि आए दिन नई तकनीक से लैस मोबाइल लोगों को बेहद पसंद आ रहे है। एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हर कोई रहता है जो कम कीमत के साथ उन्हें हर कुछ बड़ी ही असानी के साथ प्राप्त हो जाए। यदि आप भी ऐसे ही मोबाइल की तलाश कर रहे है तो आपके लिए जल्द ही 5G की धांसू स्मार्टफोन आने वाला है। आइए जानते है इस नए स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
हम जिस स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम Vivo R1 Pro है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इतने शानदार है कि आप जानते ही इसे खरीदने का मूड बना सकते हैं। Vivo R1 Pro स्मार्टफोन में 6 इंच का सुपर अमोलेड टचस्क्रीन डिस्पले दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की सुरक्षा को लेकर बात करें तो इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग ग्लास दिया जाएगा। इसकी स्टोरेज और रेम की बात करें तो इसके अंदर आपको 8/12 GB Of RAM And 256/512 GB Of ROM स्टोरेज क्षमता के साथ रैम क्वालिटी देखने को मिलेगी ।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे दिए जा रहे है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP मेगापिक्सल का है। इसी के साथ 32MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 16 MP का वाइड सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं यदि आप सेल्फी और वीडियो के शौकिन है तो इसके लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ चार्जिंग के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 5G सिम सपोर्ट सपोर्ट दिया जा रहा है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है।(Vivo R1 Pro)
क्या है Vivo R1 Pro की कीमत
वीवो के इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत की कोई अभी तक खुलासा नही किया गया है लेकिन आमुनन इसकी कीमत 28500 रुपये तक हो सकती है।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।