▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Betul To Parasia Sh43: बैतूल से बरेठा होते हुए भोपाल जाने वालेे नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पलटने से जाम लग गया है, वाहन बैतूल-रानीपुर-घोड़डोंगरी होते हुए निकल रहे है। इधर रानीपुर थाने के हनुमानडोल के पास बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे (Betul To Parasia Sh43) पर भी सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिससे मशक्कत के बाद निकाला गया। उसे गंभीर चोट आई है। वहीं इस हादसे के चलते बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर 100 डायल के पायलट मनोज डोंगरे, महिला आरक्षक प्रमिला उईके, आरक्षक राजेंद्र भलावी एवं स्टॉफ रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर हनुमानडोल के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे टाइल्स से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है। वहीं टाइल्स के सड़क पर बिखर जाने के चलते स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। जेसीबी के माध्यम से टाइल्स को हटाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात शुरू कराया गया। बताया जा रहा है ट्रक बैतूल से घोड़ाडोंगरी की ओर आ रहा था।
- Also Read: Nepal Plane Crash Video: खौफनाक! नेपाल में प्लेन क्रैश होने के पहले का वीडियो आया सामने, चंद सेकंड में हो गया इतना बड़ा हादसा
- Also Read: Betul Indore Highway Accident: बैतूल-इंदौर हाईवे पर बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, हादसे के बाद लगा जाम
- Also Read: Shirdi Bus Accident: शिर्डी में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं की बस ट्रक से भिड़ी, 10 की दर्दनाक मौत, 45 यात्री थे सवार, देखें वीडियो
- Also Read: Betul Crime News: पत्नी ने ही की थी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंधों की भेंट चढ़ा युवक, पुलिस ने किया राजफाश
https://www.betulupdate.com/41545/