Bhopal-Nagpur Highway Par Jam: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक, लगा जाम; रानीपुर होकर जा रहे वाहन

Bhopal-Nagpur Highway Par Jam: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक, लगा जाम; रानीपुर होकर जा रहे वाहन

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

Bhopal-Nagpur Highway Par Jam: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले में स्थित बरेठा घाट में सोमवार को एक ट्रक पलट गया। इससे नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है और आवाजाही पूरी तरह से बंद है। ट्रक पूरी रोड पर इस तरह से पलटा है कि मोटर साइकिल तक नहीं निकल पा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेठा घाट में आज सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक पलटने के बाद सड़क पर आड़ा हो गया है। इससे पूरी सड़क घिर गई है। मौके पर इतनी जगह भी नहीं बची है कि छोटे वाहन तो दूर मोटर साइकिल तक निकल सके। इसके चलते हाईवे पर पूरी तरह से जाम लगा हुआ है।

Bhopal-Nagpur Highway Par Jam: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक, लगा जाम; रानीपुर होकर जा रहे वाहन

बरेठा घाट पर जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है। वहीं कुछ बसें और अन्य वाहन रानीपुर और घोड़ाडोंगरी होकर बरेठा से हाईवे पर पहुंच रहे हैं। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। दोपहर 12 बजे तक भी ट्रक नहीं हट सका था।

पुलिया पर पलटा है ट्रक

यह ट्रक बरेठा घाट की एक पुलिया पर पलटा है। पूरी पुलिया यह ट्रक घेर चुका है। वहीं पुलिया के दोनों ओर नाला होने के कारण आसपास से भी वाहन निकलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इसलिए जाम में फंसे वाहन ट्रक को हटाए जाने का इंतजार करने को मजबूर हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News