▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
Bhopal-Nagpur Highway Par Jam: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले में स्थित बरेठा घाट में सोमवार को एक ट्रक पलट गया। इससे नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है और आवाजाही पूरी तरह से बंद है। ट्रक पूरी रोड पर इस तरह से पलटा है कि मोटर साइकिल तक नहीं निकल पा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेठा घाट में आज सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक पलटने के बाद सड़क पर आड़ा हो गया है। इससे पूरी सड़क घिर गई है। मौके पर इतनी जगह भी नहीं बची है कि छोटे वाहन तो दूर मोटर साइकिल तक निकल सके। इसके चलते हाईवे पर पूरी तरह से जाम लगा हुआ है।
बरेठा घाट पर जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है। वहीं कुछ बसें और अन्य वाहन रानीपुर और घोड़ाडोंगरी होकर बरेठा से हाईवे पर पहुंच रहे हैं। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। दोपहर 12 बजे तक भी ट्रक नहीं हट सका था।
पुलिया पर पलटा है ट्रक
यह ट्रक बरेठा घाट की एक पुलिया पर पलटा है। पूरी पुलिया यह ट्रक घेर चुका है। वहीं पुलिया के दोनों ओर नाला होने के कारण आसपास से भी वाहन निकलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इसलिए जाम में फंसे वाहन ट्रक को हटाए जाने का इंतजार करने को मजबूर हैं।
- Also Read: Betul Chandur Bazar rail line : जिले के जनप्रतिनिधियों की एक और नाकामी : रेलवे बोर्ड ने ठंडे बस्ते में डाला बैतूल से चांदूर बाजार रेल लाइन प्रोजेक्ट
- Also Read: eblu rosy rickshaw: कार जैसे फीचर्स के साथ बेहद सस्ते में लांच हुआ इलेक्ट्रिक रिक्शा, एक चार्ज में देता है 160 किमी की रेंज
- Also Read:New Ertiga Sport: सुजुकी ने लांच की शानदार MPV, नई Ertiga Sport में मिलेगा जबदरस्त माइलेज, देखें कितनी होगी कीमत
- Also Read: खत्म हुआ इंतजार! नए और पावरफुल फीचर्स के साथ पेश हुई नई Hyundai Creta, देखें शानदार लुक