Anemia Mukt Bharat: एनीमिया मुक्‍त युवा भारत के लिए निकाली जागरूकता रैली

Anemia Mukt Bharat: एनीमिया मुक्‍त युवा भारत के लिए निकाली जागरूकता रैली

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ीसावलीगढ़

Anemia Mukt Bharat: आज रविवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप घोड़की सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र सेहरा के नेतृत्व में पीएचसी बैतूल बाजार से एनीमिया मुक्त युवा भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, डां. दिलीप घोडकी, बीएमओ डॉ. चन्द्रमोहनी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

रैली पीएचसी बैतूल बाजार से होते हुए शुक्ला चौक, नगर पंचायत चौक, चौकीपुरा बाजार चौक से होते हुए बालाजीपुरम से निकाली गई। एनीमिया जागरूकता रैली से जनसमुदाय में आयरन की कमी को दूर करने का संदेश दिया गया। इस दौरान आयरन युक्त पोषण लेने का संदेश दिया गया तथा उपस्थित स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों ने एनीमिया के लक्षण तथा किस आयु ग्रुप का कितना Hb होना चाहिए की जानकारी दी गई।

Anemia Mukt Bharat: एनीमिया मुक्‍त युवा भारत के लिए निकाली जागरूकता रैली

रैली में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एलएचवी, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं। रैली का नेतृत्व बीईई सी. पदमाकर, बीसीएम पी. माकोड़े, एमआई ए. हरसूले सीएचसी सेहरा द्वारा किया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News