▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ीसावलीगढ़
Anemia Mukt Bharat: आज रविवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप घोड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के नेतृत्व में पीएचसी बैतूल बाजार से एनीमिया मुक्त युवा भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, डां. दिलीप घोडकी, बीएमओ डॉ. चन्द्रमोहनी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
रैली पीएचसी बैतूल बाजार से होते हुए शुक्ला चौक, नगर पंचायत चौक, चौकीपुरा बाजार चौक से होते हुए बालाजीपुरम से निकाली गई। एनीमिया जागरूकता रैली से जनसमुदाय में आयरन की कमी को दूर करने का संदेश दिया गया। इस दौरान आयरन युक्त पोषण लेने का संदेश दिया गया तथा उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एनीमिया के लक्षण तथा किस आयु ग्रुप का कितना Hb होना चाहिए की जानकारी दी गई।
- Also Read: Kamalnath In Betul : कमल नाथ बोले- भाजपा सरकार ने व्यापमं घोटाला, घर-घर शराब बिक्री और अपराध दिए
रैली में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एलएचवी, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं। रैली का नेतृत्व बीईई सी. पदमाकर, बीसीएम पी. माकोड़े, एमआई ए. हरसूले सीएचसी सेहरा द्वारा किया गया।
- Also Read: MP Farmer News: किसानों को अब खाद मिलने में नहीं होगी दिक्कत, प्रदेश सरकार तैयार कर रही यह शानदार प्लान
- Also Read: Betul Ki Khabar: प्राथमिक स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर, छात्र को आई चोट, जांगड़ा गांव की घटना
- Also Read: Betul Rape Case: नाबालिग किशोरियों से बलात्कार के दो मामले : आरोपियों को 20 और 10 साल के कठोर कारावास की सजा
- Also Read: Betul News: बातों में उलझाया और जेब में रखे 8 हजार रुपए ले उड़े बाइक सवार; ट्रेन से फेंकने की धमकी पर 6 घंटे शौचालय में छिपा रहा युवक