Betul News: खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर स्थापित नहीं हुईं दूसरी प्रतिमाएं, श्रद्धालुओं में आक्रोश

Betul-Paratwada Highway : प्रतिमाएं खंडित करने के विरोध में अभी भी चल रहा हिंदू संगठनों का परतवाड़ा हाईवे पर चक्काजाम

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

मध्यप्रदेश के बैतूल में बीते 25 दिसम्बर को खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर स्थित माँ काली दरबार एवं चमत्कारी हनुमान लोहा पुल की प्रतिमाएं एक आरोपी ने तोड़ दी थी। तमाम हिन्दू संगठनों ने इस पर सड़क जाम कर दी थी। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पँहुचे और हिन्दू संगठनों और ग्रमीणों को आश्वासन दिया था की स्थल पर अति शीघ्र दूसरी प्रतिमाएं स्थापित की जावेगी। लेकिन, घटना को एक पखवाड़ा हो गया, अब तक प्रतिमाएं स्थापित नहीं की गई हैं।

पुलिस ने तत्‍परता दिखलाते हुए प्रतिमाओं को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मंदिर में प्रतिमाएं कब स्थापित होगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आ रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिमाओं को खंडित किए जाने पर हिंदू संगठनों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया था। परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर घंटों तक जाम भी लगाए रखा था। इससे लग रहा था कि नई प्रतिमाओं की जल्दी ही स्थापना हो जाएंगी, पर ऐसा नहीं हो सका है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News