▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
मध्यप्रदेश के बैतूल में बीते 25 दिसम्बर को खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर स्थित माँ काली दरबार एवं चमत्कारी हनुमान लोहा पुल की प्रतिमाएं एक आरोपी ने तोड़ दी थी। तमाम हिन्दू संगठनों ने इस पर सड़क जाम कर दी थी। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पँहुचे और हिन्दू संगठनों और ग्रमीणों को आश्वासन दिया था की स्थल पर अति शीघ्र दूसरी प्रतिमाएं स्थापित की जावेगी। लेकिन, घटना को एक पखवाड़ा हो गया, अब तक प्रतिमाएं स्थापित नहीं की गई हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए प्रतिमाओं को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मंदिर में प्रतिमाएं कब स्थापित होगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आ रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
- Also Read: Tecno Phantom X2 : कम कीमत में खरीदें ये बाहुबली स्मार्टफोन, इससे अच्छी डील नहीं मिलेगी दोबारा
उल्लेखनीय है कि प्रतिमाओं को खंडित किए जाने पर हिंदू संगठनों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया था। परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर घंटों तक जाम भी लगाए रखा था। इससे लग रहा था कि नई प्रतिमाओं की जल्दी ही स्थापना हो जाएंगी, पर ऐसा नहीं हो सका है।