▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Live Accident : खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर सोमवार शाम 4 बजे लिटिल फ्लावर स्कूल की बस से एक बाइक सवार टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे (Live Accident) में कैद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड से एक किलोमीटर दूर परतवाड़ा मार्ग पर कुछ छात्राओं को उतारकर बस वापस हो रही थी। उसी दौरान ढाबा चिचढाना निवासी अर्जुन सेलुकर जो कि भैसदेही की ओर जा रहा था, बस की चपेट में आ गया।
हादसे में उसकी पत्नी निशा को गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद लिटिल फ्लावर स्कूल की बस में ही उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। महिला और उसके पति अर्जुन दोनों को ही गंभीर चोट लगी है।
यहां देखें घटना का वीडियो