• मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से आंगनवाड़ी और स्कूलों की छत पर पीने के पानी के लिए पानी की टंकी और नल कनेक्शन केअलावा बाकायदा प्लेटफार्म बनाकर व्यवस्था की जा रही है। इस पर भारी भरकम पैसा भी खर्च किया जा रहा है। लेकिन, वह सब बीते एक वर्ष से शो पीस बनकर रह गए हैं।
- यह भी पढ़ें : Joshimath Sinking: क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हो जाएगी सच! उत्तराखंड के जोशीमठ में धंस रही जमीन, सामने आया डरावना मंजर..
आंगनवाड़ी में बच्चो को पीने के पानी के लिए सहायिका ही एक सहारा है। वह प्रतिदिन कुएं या नल से पानी लाकर बच्चो के लिए पिने के पानी की व्यस्था करती है। ये ही हाल कन्या प्राथमिक शाला में भी है। शाला के किचन शेड के कमरे पर ठेकेदार ने टँकी लगा दी लेकिन पानी नहीं है। नल कनेक्शन के पाइप उखड़ कर नष्ट हो गए हैं। क्योंकि उन्हें जमीन में नाली बनाकर नहीं लगाया गया।
इस विषय में पीएचई के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि नलों से पानी चालू है। हमने ग्राम पंचायत के हवाले नल योजना सौंप दी है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। ग्रामवासियों ने कार्यवाही करने की मांग की है।
https://www.betulupdate.com/40857/