Health And Fitness: आजकल लाइफस्टाइल ऐसी होते जा रही है, जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इन्हीं में से कुछ बुरी आदत ऐसी है जो समय से पहले ही बूढ़ा बना देती है अर्थात कम उम्र में ही कई ऐसी बीमारियां हो जाती है जो उम्र दराज लोगों में देखी जाती है।
आज हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार गलत आदतों की वजह से हड्डियां एवं मसल्स कमजोर हो जाती है और इसका नुकसान हमें उठाना पड़ता है। चलिए जानते हैं उन गलत आदतों के बारे में जिनसे हमारी हड्डियां कमजोर होती है।
Also Read : Free Ration Scheme: पेट भरने की खत्म हुई टेंशन, गरीबों को अब कोई पैसा नहीं देना होगा, देश के 81.35 करोड़ लोगों को साल भर मुफ्त मिलेगा राशन
इन गलत आदतों की वजह से हड्डियां होती हैं कमजोर
धूप ना लेना (Health And Fitness)
कुछ लोग अपना अधिकतर समय घर के अंदर ही बिताते हैं जिससे उन्हें पर्याप्त विटामिन डी नहीं मिल पाता है. यह आपकी हड्डियों की सेहत के लिए सही नहीं है. बता दें विटामिन डी की कमी से हड्डियों को सही तरह से Calcium नहीं मिल पाती है. इसलिए अपनी डाइट में विटामिन डी से जुड़ी चीजों को शामिल करें या फिर रोजाना 30 मिनट धूप जरूर लें।
Also Read : Sand ka video: यमराज अभी छुट्टी पर है! इस शख्स ने सांड पर लूटाया प्यार, कभी पीठ पर चढ़कर सोया तो कभी सींग पर लटका, देखा नहीं होगा ऐसा वीडियो…
ज्यादा देर तक बैठे रहना
कुछ लोग लगातार घंटों तक बैठे रहते हैं ऐसा करने से आपकी हड्डियों (bones) को नुकसान पहुंचता है क्योंकि स्वस्थ हड्डियों के लिए मूवमेंट जरूरी है। इसलिए एक जगह (Health And Fitness) पर घंटों तक बैठने से बचें इसके साथ ही रोजाना एक्सरसाइज करें।
Also Read : Amla Murabba recipe : घर पर ही बनाइये रसगुल्ले जैसे और टेस्टी इम्यूनिटी मजबूत रखने वाला आंवलेे का मुरब्बा
अधिक नमक का सेवन करना
सोडियम शरीर के लिए बहुत जरूरी है। वहीं नमक में भरपूर (Health And Fitness) मात्रा में सोडियम (sodium) होता है लेकिन क्या आपको पता है कि अधिक नमक के सेवन से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसलिए नमक का सेवन कम से कम करना चाहिए।
Also Read : Tata Nano EV: आ गई इलेक्ट्रिक नैनो सिंगल चार्ज में चलती है 200 किलोमीटर, रतन टाटा ने खुद ली डिलीवरी
सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करना (Health And Fitness)
सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है लेकिन क्या आप जातने हैं कि सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) का सेवन करने से आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।