Uma Bharti in Betul: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती सोमवार सुबह बैतूल के भारत भारती आवासीय विद्यालय स्थित गौशाला में प्रतिदिन होने वाली गौ आरती में सम्मिलित हुईं। इस दौरान उन्होंने गौमाता वंशी की आरती की व भारत भारती प्रकल्प का अवलोकन किया। परिसर में स्थित सरस्वती व हनुमान मंदिर के दर्शन किये व यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की।
सुश्री भारती नववर्ष पर नागपुर के गणेश मंदिर और छिंदवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करके वापस हो रही थीं। इस दौरान उन्होंने रात्रि विश्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय में किया। आज सुबह आरती के पश्चात उन्होंने भारत भारती प्रकल्प में चल रही विभिन्न गतिविधियों के अवलोकन के बाद उनकी प्रशंसा की व कहा कि स्वावलम्बी गौशाला अगर किसी को देखना हो तो भारत भारती गौशाला को आकर देखें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकल्प समाज को सही दिशा दे सकते हैं। (Uma Bharti in Betul)
सुश्री उमा भारती ने भारत भारती गौशाला से आज नया नारा भी दिया। यह नारा है- “शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो।”
- Also Read: SBI Mudra Loan: स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! आसानी से मिलेगा 9 लाख का लोन, ऐसे उठाए फायदा
इस अवसर पर उनके साथ भारत भारती के प्रबंधक मोहन नागर ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गौ आरती भेंट की। आरती में जनजाति शिक्षा के बुधपाल सिंह, प्राचार्य, आचार्य व विद्यालय परिवार उपस्थित था। इसके पश्चात वे नगर सुधार न्यास बैतूल के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल के निवास पर पहुंचीं। यहां खंडेलवाल परिवार से मुलाकात और चर्चा कर सलकनपुर के लिए रवाना हो गईं। (Uma Bharti in Betul)
कांग्रेस का हो सूपड़ा साफ
उमा भारती ने बैतूल प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि नए साल से मैं नई बात शुरू करने जा रही हूं। शराब नहीं, देशी गाय का दूध पियो।मधुशाला नहीं गौशाला खोलो। इस दौरान उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कहा कि मेरी इच्छा है कि भाजपा यहां प्रचंड बहुमत से विजय हो और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो।
पीओके तक ले जाएं भारत जोड़ो यात्रा
उमा भारती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि भारत टूटा ही कहां से है? टूटा तो जब था जब पाकिस्तान बना था। भारत, राहुल गांधी के दादा के टाईम पर टूटा था, जिसे हमने जोड़ लिया। 370 धारा हटा दी है। राहुल अगर सिंसियर है तो एक काम करें, बैतूल से राहुल गांधी को एक संदेश भेज रही हूं। भारत जोड़ने में अभी एक चीज शेष है- वो है POK। वे भारत जोड़ो यात्रा वहां तक ले जाएं और उसे जोड़कर ही वापस लौटे।
जहरीली शराब का माफिया अलग
मप्र में शराबंदी नीति पर उमा भरी बोलीं कि जहरीली शराब का माफिया अलग है। इसका संबंध शराब बंदी से नहीं है। ये ऐसा माफिया है जो पनपता है। पुलिस, प्रशासन, नेता, विधायक, सांसद सब उनकी जेब में पड़े होते हैं। मेरी इच्छा है कि मध्यप्रदेश शराब बंदी का एक मॉडल बन जाए। उमा भारती ने कहा कि शिवराज सिंह और वीडी शर्मा मेरे भाई हैं। हम तीनों मिलकर बैठेंगे और नई शराब नीति पर चर्चा करेंगे। शराब की दुकानें अदालत, स्कूल, अस्पताल के पास नहीं होना चाहिए।
सीएम शिवराज सिंह की सराहना
उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि राजा ने कभी अपनी सेवा से खुश नहीं होना चाहिए और ज्यादा कार्य करना चाहिए। मप्र में कई योजनाएं बहुत अच्छी चल रही हैं, जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, आर्गेनिक खेती, सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कन्या विवाह योजना। इन योजनाओं ने प्रदेश ने आदर्श उदाहरण पेश किए हैं। इसलिए आने वाले चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी।
- Also Read: Business Idea : भारत में तेजी से बढ़ रही इस धंधे की डिमांड, सरकार की मदद से आज ही शुरु करें ये बिजनेस, कम लागत में होगी लाखों की कमाई
- Also Read: Amla Murabba recipe : घर पर ही बनाइये रसगुल्ले जैसे और टेस्टी इम्यूनिटी मजबूत रखने वाला आंवलेे का मुरब्बा
- Also Read: Naag Nagin Ka Video: दुर्लभ नजारा! कभी फिल्मों में भी नहीं दिखा प्रेम में लीन नाग-नागिन का ऐसा दृश्य, वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
- Also Read: Crispy Jalebi Recipe : सिर्फ 10 मिनट में बनायें हलवाई जैसी कुरकुरी और स्वादिष्ट जलेबी