Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरह किया जाएगा चयन, देखें पूरी डिटेल

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरह किया जाएगा चयन, देखें पूरी डिटेल

Agniveer Bharti 2023: यदि आप भी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा (agniveer recruitment exam) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में हो रहे बदलाव से सभी अभ्‍यर्थी प्रभावित होंगे। बता दें कि मप्र के ग्‍वालियर में 9 जनवरी को ट्रायल होने जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो यह बदलाव जल्‍द लागू हो जाएगा। अब अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली में पहले लिखित परीक्षा होगी। इस बदलाव के प्रयास लंबे समय से चल रहे थे। नईदुनिया की रिपोर्ट में सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टि होना बताया गया है।

बता दें कि दरअसल भारतीय सेना (Indian Army) में सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक(क्लर्क) और सैनिक (ट्रेडमैन) भर्ती प्रक्रिया में पहले शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होती है। इसके बाद जो अभ्यर्थी चयनित होते हैं, उनका मेडिकल परीक्षण फिर उनकी लिखित परीक्षा होती है।

लंबे समय से भारतीय सेना इसमें बदलाव करने की तैयारी में थी, जिसके तहत सबसे पहले कामन इंट्रेंस टेस्ट (common entrance test) यानी लिखित परीक्षा, इसके बाद शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और बाद में मेडिकल टेस्ट कर चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करनी है। इस बदलाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके तहत भारतीय सेना और एजुकेशन कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (इडीसीआइएल) के तहत एमओयू साइन हो चुका है।

Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस तरह किया जाएगा चयन, देखें पूरी डिटेल

Agniveer Bharti 2023 : इस तरह होगी लिखित परीक्षा

शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए: अभी तक ओएमआर शीट पर लिखित परीक्षा होती है। यह परीक्षा सेना द्वारा ही आयोजित कराई जाती है, लेकिन अब लिखित परीक्षा आनलाइन कराई जाएगी। इसके बाद रिक्त पदों के 10 से 15 गुना अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इन्हें ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होंगे, फिर इसमें चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News