Pani se Chalegi bike: पानी से चल सकती है बाइक, यकीन ना हो तो वीडियो में देख लें सबूत

Pani se Chalegi bike: पानी से चल सकती है बाइक, यकीन ना हो तो वीडियो में देख लें सबूत

Pani se Chalegi bike: क्‍या पानी से भी बाइक चल सकती है? ऐसे सवाल कई बार आपके मन में आए होंगे, लेकिन आपने कभी भी पानी से बाइक को चलाने की कोशिश तो नहीं की होगी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे भी ट्राइ कर लिया है और बाइक को पानी से  चलाया भी। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता, लेकिन इसके लिए लड़कोंं ने कई सारे जुगाड़ और आईडिया लगाए, जिससे वे इसेे करने में सफल हुए।

पेट्रोल के बिना भी चल सकती है बाइक

साईंस के हिसाब से समझे तो कई ऐसे तरीके है, जिससे बिना पेट्रोल के भी बाइक को चलाया जा सकता है। कई पुरानी बाइक जिन्‍हें मिट्टी के तेल का उपयोग करके भी चलाया जा चुका है। जबकि कई और ऐसे ईंधन जिन्‍हें एक्‍सपेेेेेेरिमेंट करके बनाया जा सकता है, इससे भी बाइक चल सकती है। (Pani se Chalegi bike)

वीडियो में देखें सबूत

यूट्यूब पर एक वीडियो डाला गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैल्शियम कार्बाइड को पानी में मिलाने से जो केमिकल रिएक्शन होती है, उससे एसिटिलीन गैस निकलती है। एसिटिलीन गैस आग के संपर्क में आकर तेजी से जलती है। इसी का फायदा उठाते हुए बाइक के इंजन को स्टार्ट किया जा सकता है।

वीडियो में देखें तो एक शख्‍स एक कूकर लेता है और उसमें थोड़ा सा कैल्शियम कार्बाइड डालता है। इसके साथ ही, कूकर में पानी डालकर उसे बंद कर देता है। कूकर के ऊपर की ओर जहां से गैस निकलती है, वहां आईवी सेट लगाया गया है। इसके बाद आईवी सेट के दूसरे छोर पर लगी निडिल को बाइक इंजन के एयर इनटेक पाइप में लगा दिया गया।

जब ऐसा करने के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो कूकर वाले पानी में कैल्शियम कार्बाइड की मात्रा बढ़ाई गई और फिर से बाइक को स्टार्ट किया गया। अब बाइक पहले की तुलना में आसानी से स्टार्ट हो गई। इसके बाद बाइक को चलाया गया तो बाइक धीरे-धीरे चलने भी लगी। लेकिन, बाइक के चलने में वो स्मूथनेस नहीं थी, जो पेट्रोल से चलने पर मिलती है। आप इसकी वीडियो नीचे देख सकते हैं लेकिन हमारा आपसे अनुरोध है कि खुद से ऐसा कभी कुछ ट्राई न करें। (Pani se Chalegi bike)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News