Kali mirch ke upay: जिंदगी के सारे बिगड़े काम संवार देते हैं काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय

 

Kali mirch ke upay: जिंदगी के सारे बिगड़े काम संवार देते हैं काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय

Kali mirch ke upay: जब खूब मेहनत के बावजूद मनमुताबिक नतीजे नहीं आते तो मन में निराशा आना स्वभाविक होता है। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कई बार भाग्य के साथ न देने की वजह से भी ऐसी समस्याएं आती हैं, जिन्हें हम कुछ खास उपाय करके दूर कर सकते हैं। आज हम आपको काली मिर्च से जुड़े ऐसे ही कुछ ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जिंदगी में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

Also Read : Shiv ji ki pooja vidhi: वरदान की जगह मिलेगा श्राप, भोलेनाथ की पूजा में ना करें कभी ये गलतियां, जानें सही तरीका

अधूरे काम पूरे करवाने के लिए

अगर आपके काम अटके हुए हैं और पूरे नहीं हो पा रहे हैं तो आप घर से निकलते वक्त मेन गेट पर काली मिर्च रख दें। इसके बाद बाहर निकलते वक्त उन मिर्च के ऊपर से सीधा पैर रखते हुए बाहर निकलें। मान्यता है कि ऐसा करने से रास्ते में आ रही सारी बाधाएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं और अधूरा कार्य पूरा हो जाता है।(Kali mirch ke upay)

Kali mirch ke upay: जिंदगी के सारे बिगड़े काम संवार देते हैं काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय

शनि दोष से निजात पाने के लिए(Kali mirch ke upay)

जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष हो या शनि भारी चल रहा हो, उन्हें 11 रुपये और काली मिर्च काले कपड़े में बांधकर दान कर देना चाहिए या फिर किसी शनि मंदिर में रख देना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा कर देने से कुंडली का शनि दोष दूर हो जाता है

Also Read : Monkey Video: बंदर और लड़के में हो गई लड़ाई, कभी पकड़े बाल तो कभी मारी पटखनी, दिखाए कई दांव-पेच, देखें नहीं होगा ऐसा वीडियो…

सभी तरह के दुखों से मुक्ति के लिए

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानियां लगातार बनी हुई हैं तो उसे राहत के लिए तुरंत काली मिर्च का उपाय कर लेना चाहिए। उसे अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दाने लेकर ओम क्लीं मंत्र को बोलते हुए पूरे परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक देना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में समृद्धि आने लगती है।

Also Read : Papa Ki Pari Ka video: पापा की परी को स्‍कूटी सिखाने की गुस्‍ताखी कर बैठा ये शख्‍स, ऐसे करा दी जन्‍नत की सैर, लोग बोले-खत्‍म..टाटा..बाय-बाय

Kali mirch ke upay: जिंदगी के सारे बिगड़े काम संवार देते हैं काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय
Credit -Social media

 

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

अगर कोई व्यक्ति मेहनत के बावजूद आर्थिक तंगी से बाहर नहीं आ पा रहा है तो उस व्यक्ति को काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर रात के समय किसी सुनसान जगह या चौराहे पर अलग-अलग चारों दिशाओं में फेंक देना चाहिए। बचे हुए एक दाने को आसमान की ओर उछालकर चुपचाप घर की ओर चल देना चाहिए। वापस चलने के बाद पीछे मुड़कर हर्गिज नहीं देना चाहिए। इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है।(Kali mirch ke upay)

Also Read : समता एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा, दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रहा युवक हुआ लूट का शिकार

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News