Sher ka video: आजकल इंटरनेट पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज वायरल वीडियो में 2 भैंस कई शेरनियो पर भारी होते दिखाई दिए। दरअसल, एक भैंस को शेरनियों के झुंड ने हमला कर दबोच लिया था तो वहां पर उसका साथी आ जाता है। इसके बाद जो होता है वो काफी रोचक है।
वीडियो ने जीता लोगों का दिल
इंस्टाग्राम naturewildside पर शेयर एक वीडियो में भैंसे के साथी ने उसकी जान के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। जंगल में शेरनियों के झुंड ने एक भैंसे पर शिकार के लिए जोरदार हमला बोल दिया। तभी साथी को सांसत में फंसा देख दूसरे भैंसे ने शेरनियों से पंगा मोल ले लिया। इस दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया।
अकेले भैंसे पर टूट पड़ी शेरनिया (Sher ka video)
सोशल मीडिया पर जंगल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शेरनियों के झुंड ने एक भैंसे को शिकार के लिए घेर लिया। कई शेरनियां तो उसके ऊपर टूट पड़ी थीं, मानो अगले ही पल उसे अपना निवाला बना लेंगी। बेचारा भैंसा अकेला पड़ गया था इसलिए उसकी कोशिश नाकाम हो रही थी।
यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
साथी को बचाने शेरनियों से भिड़ गया भैंसा
तभी दूर खड़े भैंसे के साथी ने ये मंजर देखा और झट से साथी को बचाने दौड़ पड़ा। भैंसे का आक्रामक रवैया देखते ही शिकारियों की हालत खराब हो गई और झट से भाग निकलने में ही उन्होंने अपनी भलाई समझी।(Sher ka video)