Maruti WagonR Alto S-presso Offer : Maruti यदि आप भी बजट फ्रेंडली नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति ने 2022 के मॉडल पर YearEndSale लगा दिया है। इस सेल में कंपनी अपने बेहतरीन मॉडल्स Maruti WagonR, Alto और S-presso पर भारी-भरकम छूट भी दे रही है। इसके अलावा भी कई अन्य ऑफर मारुति सुजुकी अपने शोरूम पर उपलब्ध करा रही है।
बिना पैसे जमा किए घर ले जाए गाड़ी
यदि आपका बैंक रिकॉर्ड ठीक है और सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आप इन गाड़ियाें को 100% ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस खरीद सकते है और इसके लिए मारुति शोरूम पर सारे लोन के काम कर दिए जाएंगे। आपको उसके लिए केवल अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैंसिल चेक इत्यादि लेकर जाना होगा।
इन कार पर धांसू डिस्काउंट
साल के अंत होने से पहले मारुति के द्वारा YearEndSale जारी किया गया है।
- Maruti अल्टो पर सीधा 57000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया गया है।
- Maruti Wagonr तो उस पर 55000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।
- Maruti S-Presso पर 61000 रुपए का डिस्काउंट मुहैया कराया गया है।
मारुति सुज़ुकी के इस ऑफ़र को लेने के लिए अलग-अलग शहरों में शोरूम पर लोगों की भारी बड़ी संख्या में इन्क्वायरी के रूप में पहुँच रही है। अतः आप अगर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नज़दीकी मारुति सुज़ुकी के शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।