Bajaj CT 125X: माइलेज की बादशाह है बजाज की ये शानदार बाइक, 70 पैसे में चलती है एक किलोमीटर, आकर्षक लुक साथ कीमत भी है बेहद कम

By
Last updated:

Bajaj CT 125X: माइलेज की बादशाह है बजाज की ये शानदार बाइक, 70 पैसे में चलती है एक किलोमीटर, आकर्षक लुक साथ कीमत भी है बेहद कम

Bajaj CT 125X: भारत में एक ओर इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बढ़ रही हैं, वहीं ज्‍यादा माइलेज देने वाली बाइक्‍स भी लोग खूब खरीद रहे है। भारत में सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कुछ चुनिंदा बाइक्‍स है, जिनकी कीमत भी काफी कम है। आज हम आपको बजाज की 70 पैसे में एक किमी का सफर करने वाली शानदार बाइक के बारे में बता रहे हैं। ये बाइक अपने स्‍पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के कारण लोगों की चुबान पर चढ़ी हुई हैं। हम जिस बाइक की बात कर रहे है, उसका नाम यह Bajaj CT 125 है। आईए बताते है कि इसके दमदार फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी….

Bajaj CT 125X के फीचर्स

Bajaj CT 125 बाइक के लुक की बात करें तो अपकिंग बाइक काफी हद तक पिछले साल अप्रैल में लॉन्च की गई CT 110X कम्यूटर बाइक की तरह दिखती है। डिजाइन के रूप में इस बाइक को क स्टाइलिश हेडलाइट काउल देखने को मिलता है और यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों में आसानी से चलने के लिए डिजाइन की गई है। लाइटिंग के लिए इसमें एक गोल हेडलाइट और V-आकार का एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसके हेडलाइट गार्ड के साथ इसमें एक छोटे वाइजर के साथ जुड़ा हुआ देखने को मिल जाता है।

Bajaj CT 125X: माइलेज की बादशाह है बजाज की ये शानदार बाइक, 70 पैसे में चलती है एक किलोमीटर, आकर्षक लुक साथ कीमत भी है बेहद कम
Bajaj CT 125X: माइलेज की बादशाह है बजाज की ये शानदार बाइक, 70 पैसे में चलती है एक किलोमीटर, आकर्षक लुक साथ कीमत भी है बेहद कम

Bajaj CT 125X बाइक का पावरफुल इंजन

Bajaj CT 125X बाइक में बजाज पल्सर 125 रेंज का शानदार 124.4cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.8PS की पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी माइलेज और टॉप स्पीड भी काफी जबरदस्त देखने को मिलती है। Bajaj CT125बाइक में एक लीटर पेट्रोल में 90Km का माइलेज देखने को मिल जाता है। Bajaj CT 125 बाइक में चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बजाज बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक को टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स दिया गया है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

Bajaj CT 125X बाइक के कलर और शानदार फीचर्स

Bajaj CT 125X बाइक को ब्लू डिकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ यलो डेकल्स, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम, ग्लॉस इबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड जैसे स्टाइलिश कलर के साथ देखने मिल जाती है। बाइक में फीचर्स के रूप में इस बाइक को अपने बेस मॉडल की तरह ही एक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टक एंड रोल सिंगल-पीस सीट, एक रियर लगेज रैक और एक इंजन गार्ड से लैस किया जा सकता है। इसके नीचे एक यूएसबी पोर्ट के साथ दिया जाता है।

bajaj ct 125x

 

Bajaj CT 125 बाइक की कीमत Bajaj CT 125 bike price

Bajaj CT 125 कंपनी की सबसे धांसू बाइक मानी जाती है। इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही लुक शानदार है। Bajaj CT 125 बाइक की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹71500 के आसपास है।

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News