Navy Agniveer Recruitment 2022: नेवी में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती, आवेदन शुरु, इस लिंक से करें अप्‍लाई

By
Last updated:

Navy Agniveer Recruitment 2022

Navy Agniveer Recruitment 2022: नेवी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। भारतीय नौसेना में सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) योजनाओं के अंतर्गत 1500 अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू कर दी है। नौसेना द्वारा जारी नेवी एमआर अग्निवीर भर्ती 2022 अधिसूचना (Navy Agniveer Recruitment 2022) के मुताबिक शेफ, स्टीवार्ड और हाइजीनिस्ट के कुल 100 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इसी प्रकार, नेवी एसएसआर अग्निवीर भर्ती 2022 (Navy SSR Agniveer Recruitment 2022) अधिसूचना के अनुसार कुल 1400 अग्निवीरों की भर्ती की जानी है, जिसमे से 280 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Navy Agniveer Recruitment 2022: यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नेवी के आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाकर यहां उपलब्‍ध ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

आवेदन करने की तिथि 

  • आवेदन की प्रारंभ तिथि – 8 दिसंबर 2022
  • आवेदन की अंति‍म तिथि – 17 दिसंबर 2022

आवेदन शुल्‍क

यहां यह विदित हो कि एमआर और एसएसआर भर्तियों के लिए आवेदन के दौरान आवेदक को 550 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाना होगा।

इस लिंक कर सकते आवेदन

https://www.joinindiannavy.gov.in/en/page/selection-procedure-agniveer-ssr-and-agniveer-mr.html

Navy Agniveer Recruitment 2022: इन भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

अग्निवीर एमआर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना जरूरी है। वहीं, अग्निवीर एसएसआर बैच के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News