Sariya Ka Rate : सरिया के दाम में भारी गिरावट! ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा, फिर घर बनाना हो जाएगा महंंगा, जानें ताजा भाव

Sariya Ka Rate : सरिया के दाम में भारी गिरावट! ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा, फिर घर बनाना हो जाएगा महंंगा, जानें ताजा भाव

Sariya Ka Rate:  हर किसी का सपना होता है कि वह खुद का घर बनाए (House Construction), लेकिन घर बनाने की सामग्री (Bulding Material) पर महंगाई का सीधा असर दिख रहा है। कई सामग्रियों के रेट बहुत बढ़ चुके है। घर बनाने के लिए सबसे जरूरी सामग्री सीमेंट और सरिया (Sariya-Cement) होती है। यदि सीमेंट और सरिया के दाम अधिक हो तो आपके घर बनाने की लागत भी बढ़ हो जाती है। लेकिन आप घर बनाने की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। देशभर में सरिया के भाव में भारी कमी हुई है। यदि आप लेट हुए तो आपको ये महंगा भी पड़ सकता है। नए साल में सरिया के भाव बढ़ सकते है। इसलिए ये ही सही समय है घर बनाने का। हम आपको देशभर में सरिया के भाव के बारे में जानकारी दे रहे है।

घर बनाने में Sariya सरिया का है अहम रोल

घर बनाने में सरिया का अहम रोल होता है। एक तरह जहां जमीन के रेट आसमान छू रहे है, वहीं घर बनाने की सामग्री जैसे, सीमेंट-सरिया, ईट, गिट्टी और रेत काफी महंगी हो चुकी है, जिसके कारण एक छोटा सा घर बनाने में ही लाखों रूपए की सामग्री लग जाती है, लेकिन यदि आप अभी सरिया खरीदते है तो आपको ये काफी कीमत में पड़ेगा, क्‍योंकि देश में दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही सरिया के रेट में काफी गिरावट देखने को मिली है। तो आप भी कम कीमत में सरिया खरीद सकते है और इससे आपके घर बनाने की लागत भी कम हो जाएगी।

नए साल में बढ़ सकते है दाम! (Sariya Ka Rate)

इस साल सरिया के भाव में काफी उतार चढ़ाव देखे गए हैं। यदि सरिया खरीदने के लिए नए साल का इंतजार कर रहे है तो हो सकता है कि आपको ये महंगे दामों में मिलें। समय सरिया के भाव काफी कम है, जिससे लागत भी कम आएगी और रेट बढ़ने के बाद आपको महंगे दाम में ही इसे खरीदना पड़ सकता है।

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य)अक्टूबर 2022 दिसंबर 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)50,000 रुपये/टन47,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा)51,100 रुपये/टन47,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)51,900 रुपये/टन47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना)52,000 रुपये/टन50,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान)53,100 रुपये/टन50,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)54,500 रुपये/टन52,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी)52,200 रुपये/टन49,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)54,200 रुपये/टन52,800 रुपये/टन
गोवा53,500 रुपये/टन51,300 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु)54,500 रुपये/टन52,200 रुपये/टन
दिल्ली53,300 रुपये/टन51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र)55,100 रुपये/टन52,800 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश)55,200 रुपये/टन53,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र)54,000 रुपये/टन51,700 रुपये/टन

 

Also Read: TVS Apache RTR 160 4V: आ गई TVS की नई Apache बाइक, लुक ऐसा कि भूल जाओगे पल्‍सर, जानें कीमत और धमाल फीचर्स

Also Read: Toyota Innova Electric: दिलों पर राज करने वाली इनोवा आ रही इलेक्ट्रिक अवतार में! लॉन्च होते ही बाजार में मचेगी धूम, ये फीचर्स बना देंगे दीवाना

Source:aajtak

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News