Rinky Pinky Atul marriage: एक ही युवक पर आया दो जुड़वां बहनों का दिल, लिए सात फेरे, बनाया जीवन साथी, दोनों परिवारों को इसलिए करना पड़ा कबूल…

Rinky Pinky Atul marriage video:The heart of two twin sisters fell on the same young man, took seven rounds, made a life partner, because of this both the families had to accept...

Rinky Pinky Atul marriage video: यूं तो सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो आते हैं। इनमें से कुछ हंसाते और गुदगुदाते हैं तो कुछ आश्चर्यचकित कर देते हैं। इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में ऐसा कुछ नजारा है जो आमतौर पर नजर नहीं आता। कभी-कभार ही ऐसे दुर्लभ नजारे देखने को मिलते हैं।

ट्विटर पर @Vivek Gupta नामक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें नजर आ रहा है कि दो युवतियां दुल्हन बनी हैं। सामने एक युवक दूल्हा बना है। दोनों युवतियां उसे पहनाने के लिए वर माला लेकर खड़ी हैं। युवक के दोस्त परंपरा के अनुसार दूल्हे को ऊपर उठा लेते हैं। युवतियां वरमाला पहनाने की मशक्कत में जुटी हैं। काफी कोशिशों के बाद आखिरकार वे वरमाला पहनाने में सफल हो जाती हैं। शादी में दोनों ही पक्षों के परिवार के सदस्य भी हैं। वे भी पारंपरिक रस्म रिवाज और हंसी ठिठोली का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

Rinky Pinky Atul marriage video:The heart of two twin sisters fell on the same young man, took seven rounds, made a life partner, because of this both the families had to accept...

एक तो दो युवतियों का एक ही युवक से शादी करना (Rinky Pinky Atul marriage) ही लोगों के लिए हैरत की बात है। इसके बाद यह जानकर हैरानी और बढ़ जाती है कि दोनों युवतियां गरीब और कम पढ़ी लिखी हरगिज नहीं है बल्कि आईटी इंजीनियर हैं। वहीं दूल्हा बिजनेसमैन है। ऐसे में सभी के लिए उत्सुकता का विषय यही रह जाता है कि आखिर इन जुड़वां बहनों और उनके परिवार ने यह कदम क्यों उठाया..?

Rinky Pinky Atul marriage video:The heart of two twin sisters fell on the same young man, took seven rounds, made a life partner, because of this both the families had to accept...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह शादी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अकलुज में इसी 2 दिसंबर को हुई है। दोनों बहनें रिंकी और पिंकी के पिता की कुछ समय पहले ही मृत्यु हुई थी। उनकी मां की जब तबीयत खराब हुई तो वे अतुल अवताड़े की कार से ही अस्पताल जाती थीं। इसी दौरान वे उसके करीब आती चली गईं। दोनों साथ जन्मी, पली-बढ़ी और रही थी। यही कारण था कि जीवन भर साथ-साथ रहने उन्होंने यह फैसला लिया। उनके फैसले को दोनों ही परिवारों ने भी कबूल किया।

यहां देखें वीडियो…

पुलिस ने दूल्हे पर किया मामला दर्ज

दोनों युवतियों के साथ ही दोनों के परिवारों ने भी भले ही इस संबंध को कबूल कर लिया हो, लेकिन नियमानुसार यह गलत बताया जा रहा है। भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय अपराध माना जाता है। यही कारण है कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने अक्लुज पुलिस थाने में दूल्हे अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News