मात्र 8 हजार जमा कर ले आए Honda Activa, है भारत की सबसे भरोसेमंद स्‍कूटर, कंपनी नेे लगाया स्‍टॉक हटाओ सेल

By
Last updated:

Honda ने Electric Scooty EM1 की पेशकर के साथ शुरु किया एक्टिवा का स्‍टॉक हटााओ सेल, बेहद कम डाउन पेमेंट पर लाए घर

Honda Activa : होंडा देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी में से एक है। इंडिया की टॉप 5 टूू व्‍हीलर सेगमेंट में होंडा कंपनी की एक्टिवा हमेशा टॉप पर ही रही है। होंडा ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Electric Scooty EM1 को लांच करने की पेशकश की। अब कंपनी अपने एक्टिवा के स्‍टॉक को खाली करने के लिए सेेल लेकर आई है। सेल में कंपनी साल 2022 में बने मॉडल का स्‍टॉक खत्‍म कर नए साल पर नया स्‍टॉक भरने के लिए इस ऑफर को लेकर आई है। चलिए जानते है होंडा के इस ऑफर के बारे में…

बात Honda Activa भारतीय सड़कों पर भरोसे के साथ खूब दौड़ती है। महज 77,062  रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बिकने वाली Honda Activa को भारत में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। 2022 के मॉडल को स्टॉक से खत्म करने के लिए Honda ने बेहतरीन Offer लाया हैं, जिसमें एमआरपी पर डिस्काउंट के साथ-साथ बिना ब्याज दर के लोन Offer भी शामिल हैं।’

मात्र  8000 रुपये में घर लाए Honda Activa

Honda Scooty Activa आप महज 8000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं और बाकी के पेमेंट तीन साल तक 2,460 रुपए की आसान मासिक किस्तों में दे सकते हैं।

Honda ने Electric Scooty EM1 की पेशकर के साथ शुरु किया एक्टिवा का स्‍टॉक हटााओ सेल, बेहद कम डाउन पेमेंट पर लाए घर

Honda Activa 6G Engine

होंडा एक्टिवा 6 जी में 109.51 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 7.79 PS की पावर और 8.84 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। स्कूटर में इस इंजन के लिए एसीजी स्टार्टर और इंजन किल स्विच भी मिलता है।

Honda Activa 125 Engine

Activa 125 स्कूटर में एक 123.9 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8.29 PS की पावर और 10.3 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन में भी स्टार्ट स्टॉप सिस्टम और साइलेंट स्टार्टिंग फीचर मिलता है। साथ ही इसमें एससीजी स्टार्टर जनरेटर भी मिलता है।

Specifications of Honda Activa 6G 
Displacement109.51 cc
Engine TypeFan Cooled, 4 Stroke, SI Engine
Max Power7.79 PS @ 8000 rpm
Max Torque8.84 Nm @ 5500 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity5.3 L

अब जानें नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में 

New Honda EM1 Electric Scooter Debuts - Swappable Battery Tech

Honda ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर EM1 e की पेशकश की है। Honda के तरफ से जारी होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो में यह पहला इलेक्ट्रिक Scooty होगा।  कंपनी ने इसे यूरोपियन मार्केट में अभी लॉन्च किया है।

Also Read: Innova और Ertiga से भी आगे निकल गई New Mahindra Bolero, मार्केट में आने से पहले ही मचा रही धूम

  • यह नया स्कूटर युवा वर्ग को देखते हुए डिजाइन किया गया है।
  • नया स्कूटर का रेंज अभी 40 किलोमीटर प्रति चार्ज का है।
  • स्कूटर को घर में सामान्य प्लग से भी चार्ज किया जा सकेगा।
  • स्कूटर घर में सामान्य प्लग प्वाइंट से महज मोबाइल के जैसे 2 घंटे भर में फुल चार्ज हो जाएगा।
  • नया स्कूटर महज 500 यूरो अर्थात 40,000 भारतीय रुपए में उपलब्ध होगा।

Also Read: Today Indore Mandi Bhav : आज के इंदौर मंडी के भाव (दिनांक 28 नवंबर, 2022)

हालांकि Honda ने अभी भारतीय मार्केट में इसके लांच को लेकर किसी भी प्रकार का कमेंट नहीं किया है जिससे भारतीय मार्केट में इस short-range वाली Scooty के आने की ठोस समय नहीं दी गई है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News