Top Selling SUV : भारत में इन दिनों सनरूफ वाली कार की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। लगभग सभी कम्पनियां सनरूफ वाली कार बना रही है। आज हम आपको देश में सबसे ज्यादा पापुलर SUV सनरूफ कारों (Top Selling SUV) के बारे में बता रहे है। जिनके एडवांस और स्मार्ट फीचर्स सभी को इम्प्रेस करते है।
Kia Sonet SUV Features and Prices (Top Selling SUV)
किआ सोनेट एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तक हो सकती है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
Hyundai Venue SUV (Top Selling SUV)
हुंडई वेन्यू एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार के टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एसी और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिलते है।
- Also Read: LPG GAS Price Today: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! इतनी सस्ती हो जाएगी गैस, सरकार का है खास प्लान
Tata Nexon Features and Price
टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में बहुत डिमांड देखने को मिल रही है। अक्टूबर में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो जाती है। वेरिएंट के आधार पर इसमें भी सनरूफ मिलती है। इसके साथ ही, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए है।
Maruti Suzuki Brezza Smart
मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। मारुति सुजुकी ब्रेजा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग, सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे है।