▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Dhan Kharidi 2022: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरू हो गई है। विधिवत तौल कांटों की पूजा-अर्चना करने के बाद खरीदी की शुरूआत की गई। जिले में 19 केंद्र बनाए गए हैं और कुछ केंद्रों पर पहले ही दिन खरीदी का श्री गणेश भी हो गया। आगामी 15 जनवरी तक धान की खरीदी की जाना है।
शासन द्वारा इस साल धान के लिए समर्थन मूल्य 2040 रुपये घोषित किया है। जबकि बीते साल यह 2000 रुपये से कम था। इस साल जिले में खरीदी के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 8 केंद्रों पर स्व सहायता समूहों द्वारा और 1 केंद्र पर एफपीओ द्वारा खरीदी की जा रही है। खाद्य विभाग बैतूल के सहायक आपूर्ति अधिकारी केके टेकाम ने बताया कि इस साल जिले को 50 हजार मेट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य मिला है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रानीपुर में भी आज तौल कांटे का पूजन अर्चन कर धान खरीदी की शुरुआत की गई। रानीपुर समिति के प्रबंधक परशुराम वर्मा ने बताया कि इस बार स्लॉट बुकिंग के आधार पर धान खरीदी की जा रही है। किसान स्वयं अपने मोबाइल से स्लाट बुक कर अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं।
- Also Read : Shiv ji ke upay: साल में एक बार जरूर करना चाहिए शिव जी का ये उपाय, धन दौलत की कभी नही होगी कमी
ग्राम छुरी निवासी सुनील शेट्ट ने बताया कि विगत दिनों ही अपने मोबाइल से धान खरीदी के लिए स्लॉट बुक किया था। जिसकी उपज लेकर आज हम रानीपुर समिति में पहुंचे हैं। वहीं कुही निवासी आशीष झल्लारे ने बताया कि इस बार शासन द्वारा यह अच्छी स्कीम किसानों के लिए दी गई है। अब एसएमएस का झंझट ही नहीं। पहले एसएमएस का इंतजार करना पड़ता था। एसएमएस आने के उपरांत ही हम अपनी उपज भेज पाते थे।
- Also Read:Innova और Ertiga से भी आगे निकल गई New Mahindra Bolero, मार्केट में आने से पहले ही मचा रही धूम
इस बार अपने ही मोबाइल से स्लॉट की बुकिंग कर अपनी उपज बेचने के लिए रानीपुर समिति में पहुंच रहे हैं। इससे आसानी उपज बेच पा रहे हैं। समिति द्वारा किसानों के लिए पानी की व्यवस्था एवं किसानों के बैठने के लिए छायादार त्रिपाल की व्यवस्था की गई है।
पहले दिन रानीपुर में इतनी खरीदी
रानीपुर समिति में एक दिन में 1500 क्विंटल धान खरीदी करने का लक्ष्य है। इसके लिए स्लॉट बुक भी किसानों ने करवाए थे, लेकिन पहला दिन होने से बुकिंग के बावजूद अधिकांश किसान उपज लेकर नहीं पहुंचे। यहां पहले दिन शाम तक लगभग 1000 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। आने वाले दिनों में धान खरीदी में तेजी आएगी।