LPG GAS Price Today : बढ़ती महंगाई से जूझ रहे देश के आम लोगों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार जल्द ही गैस सस्ती करने के लिए खास प्लान पर काम कर रही है। इस प्लान के आते ही खाना बनाने वाली गैस समय सीएनजी के दाम में गिरावट आएगी। बता दें कि इस समय LPG की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले महीने कमर्शियल गैस के दामों में भी वृद्धि हुई थी, चलिए बताते हैं क्या है सरकार का नया प्लान….
ज़ी न्यूज़ पर जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गैस की कीमतों की समीक्षा करने वाली कमेटी इस प्लान पर काम कर रही है, जिससे प्राकृतिक गैस के मूल्य सीमा को तय करने का फैसला किया जा सके। सरकार के इस फैसले के बाद सीएनजी और पीएनजी दोनों की कीमतों में ही गिरावट देखने को मिलेगी।
जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी सरकार (LPG GAS Price Today)
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारीक की अध्यक्षता वाली कमेटी गैस के मूल्य सीमा को तय करने पर काम कर रही है और ये अंतिम चरणों में हैं। माना जा रहा है कि समिति जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक, समिति 2 अलग-अलग तरह के मूल्य निर्धारण व्यवस्था को बढ़ावा दे सकती है। इसके साथ ही ONGC और OIL India Limited के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली गैस की कीमतों को लेकर भी मूल्य सीमा तय करने की बात की जा रही है।
- Also Read: Innova और Ertiga से भी आगे निकल गई New Mahindra Bolero, मार्केट में आने से पहले ही मचा रही धूम
इस तरह बनाए जाएंगे फॉर्मूले
इसके साथ ही मुश्किल क्षेत्रों के लिए अलग फॉर्मूले का भी सुझाव दिया जा सकता है। क्षेत्र के हिसाब से सरकार अलग-अलग तरह के फॉर्मूले बनाने पर काम कर रही है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि उच्च दरों पर भुगतान के मौजूदा फॉर्मूले को बनाए रखने की संभावना है।