Pradeep mishra katha : पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के लिए महिला सेविकाओं ने कराए पंजीयन, आयोजन की बनाई गई रूपरेखा

Betul News : बैतूल शहर में आगामी दिसंबर माह में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा जी की मां ताप्ती शिवपुराण कथा की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। रविवार को आयोजन की रूपरेखा बनाने एक वृहद बैठक का आयोजन कथा स्थल पर किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित हुईं। उनका पंजीयन विभिन्न कार्यों के लिए किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से सेवाभावी नारायण सरले, अरुण गोठी, नवनीत मालवीय, राजेश आहूजा, प्रदीप किलेदार, योगी राजीव खंडेलवाल, बबलू खुराना, सतीश बडोनिया, राजेंद्र साहू, भगवत् चढ़ोकर, रामकिशोर बोरबन, मनोज खंडेलवाल, मुन्ना मानकर, सोनू अभिलाषा धोटे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आज की बैठक में महिलाओं ने बेहद उत्सुकता दिखाते हुए बड़ी संख्या में शिरकत की।

उन्होंने स्वयं इस आयोजन में उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपे जाने का आग्रह किया। इस पर इन सभी का पंजीयन कर उन्हें भोजन शाला, बैठक व्यवस्था सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई। अभी तक करीब 1500 सेवाभावियों का पंजीयन किया जा चुका है। जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं। अकेले आज ही लगभग 200 महिलाओं ने पंजीयन कराया है। सभी ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया।

इसके साथ ही आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। इस मौके पर सभी उपस्थित भक्तों ने भी अपनी सामर्थ्य अनुसार आयोजन के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन नारायण पवार द्वारा किया गया।

https://www.betulupdate.com/37074/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News